विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव 30 अप्रैल को कार्यभार लेंगे !
संप्रति नेपाल के राजदूत विनय मोहन वर्तमान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रींगला से पदभार ग्रहण करेंगे।
विनय मोहन क्वात्रा भारत के नए विदेश सचिव 30 अप्रैल को कार्यभार लेंगे !
संप्रति नेपाल के राजदूत विनय मोहन वर्तमान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रींगला से पदभार ग्रहण करेंगे।
भारत सरकार ने नेपाल के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा को नया विदेश सचिव बनाने का निर्णय लिया है। वर्तमान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रींगला आगामी 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं।
एपांइटमैंट कमेटी आफ कैबिनेट ने आज यह आदेश जारी कर दिया है। वरिष्ठ राजनयिक विनय मोहन 1988 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं।
विनय मोहन भारत की सबसे प्रमुख ब्यूरोक्रेट सेवा में 1986 – 87 बैच के अपने वरिष्ठ साथियों को लांघकर विदेश सचिव बनाये गए हैं।
इस से पहले विनय मोहन पीएमओ में संयुक्त सचिव पद पर रह चुके हैं और प्रधानमंत्री की गुडबुक में माने जाते हैं।
विनय मोहन इस से पूर्व फ्रांस, चीन, अमेरिका और सार्क सेक्रेटेरियट में भी अपनी अमूल्य सेवायें दे चुके हैं।
पदचिह्न टाइम्स।