अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन की संपत्ति ईडी ने जब्त की !
4.81 करोड़ की संपत्ति को सीबीआई प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर अस्थायी जब्त किया गया है।
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन से संबंधित पांच कंपनियों में 4.81 करोड़ की संपत्ति को इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने अस्थायी रूप से अटैच कर लिया है।
आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री जैन पर आरोप है कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए उन की आय में घोषित संसाधनों से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित हुई है।
सीबीआई काफी समय से आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आमआदमी पार्टी राष्ट्रीय दलों को बुरी तरह से पराजित कर सरकार बनाने में कामयाब रही है।
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर केंद्रीय एजैंसियों की कार्रवाई को सही ठहराया है।
अब केंद्रीय एजैंसी के राडार पर आप का मंत्री आ गया है और अगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी को आय से अधिक संपत्ति जुटाने वाले नेताओं के पक्ष में खड़ा होना है।
सत्येंद्र कुमार जैन के परिसरों में सीबीआई की छापेमारी हो चुकी है और उन के खिलाफ जांच जारी है। आरोप हैं कि मंत्री रहते हुए कुछ कंपनियों में उन की संपत्ति अंधांधुंध बढ़ी हैं।
दिल्ली के आसपास कृषि भूमि निवेश में उन के परिवार की हिस्सेदारी आप सरकार के दौरान बढ़ी है।
जमीनों की खरीद – फरोख्त में बेनामी धन का इस्तेमाल होने के आरोप हैं। फिलहाल बीजेपी विरोधी दिल्ली की आप सरकार और महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्री केंद्रीय एजैंसियों के निशाने पर चल रहे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।