शिवसेना के सांसद संजय राउत की 11 करोड़ संपत्ति ईडी ने कब्जे में ली !
धन शोधन का मामला गोरेगांव के पात्रा चाल पुनर्निमार्ण से जुड़ा बताया जा रहा है।
शिव सेना के सबसे मुखर सांसद और पत्रकार संजय राउत भी अब केंद्रीय एजैंसियों की जांच घेरे में आ गए हैं।
लगभग 11 करोड़ की अचल संपत्ति को इनफोर्समेंट एजैंसी ने अस्थायी कब्जे में ले लिया है – ताकि इन संपत्तियों को खुर्द बुर्द ना किया जा सके।
मुंबई के एक बिल्डर पर एक हजार करोड़ से अधिक का घपला करने का आरोप है।
इस बिल्डर को महाराष्ट्र हाउजिंग और एरिया डैवलमैंट अथार्रिटी ने 672 किरायेदारों के लिए मकान बनाकर देने के लिए 47 एकड़ जमीन मुहैया करायी गई थी।
महाराष्ट्र सरकार को भी इस प्रोजेक्ट में विकसित भवन का लाभ बिल्डर के साथ मिलना था।
2018 में बिल्डर के घपले की एफआईआर दर्ज करायी गई – जिस में बिल्डर ने पात्रा चाल के 672 किरायेदारों को मिलने वाले भवन अन्य प्रापर्टी डीलरों को बेच दिए।
सरकारी ऐजैंसी के साथ अपराधिक धोखाधड़ी करने पर बिल्डर के डायरेक्टरों पर मुकदमें दर्ज हुए हैं।
इस अपराध में लिप्त एक डायरेक्टर शिवसेना नेता संजय नेता का करीबी बताया जा रहा है और उस के खाते से लेनदेन की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
मामला सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी जुड़ रहा है सो उन के दादर फ्लैट, अलीबाग के प्लाटस आदि को ईडी ने अटैच किया है और इन का बाजार मूल्य 11 करोड़ बताया गया है।
पदचिह्न टाइम्स।