बीजेपी की शानदार 43 वीं वर्षगांठ 19प्रांतीय सरकार, 402 सांसद, 1491 विधायक !
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने दो बार 16 -17 वीं लोकसभा में प्रचंड बहुमत से सरकार बनायी, कांग्रेस मुक्त और अच्छे दिन का नारा कामयाब रहा।
6 अप्रैल 1980 को स्थापित भारतीय जनता पार्टी की आज 43 वीं वर्षगांठ हैं।
अटल जी व आडवाणी जी द्वारा स्थापित बीजेपी को भारत की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में नरेंद्र मोदी का प्रभावी नेतृत्व और अमित शाह का राजनीतिक प्रबंधन स्वर्णिम इतिहास रच रहा है।
देश के कुल 28 राज्यों में बीजेपी आज 17 में सरकार चला रही है। 3 केंद्रशासित प्रदेशों में दो में बीजेपी समर्थित और जम्मू कश्मीर में चुनाव होना है।
इतिहास की चर्चा करें तो भारतीय जनसंघ की स्थापना 1951 में हुई।
1975 में प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा लागू आपातकाल के दौरान कांग्रेस की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ सभी पार्टियों ने 1977 में जनता पार्टी की स्थापना की।
1980 में जनता पार्टी का विघटन हो गया और जनसंघ घटक अब भारतीय जनता पार्टी बनकर राजनीति में सक्रिय हुआ।
बीजेपी को 1984 के लोकसभा चुनाव में मात्र 2 सीट हासिल हुई और यह चुनाव प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के तुरंत बाद हुआ था।
अगले लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सीट कुल 543 सीटों में क्रमश: 85, 120, 161, 182, 182, 138 व 116 के आसपास सिमटी रही।
2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के करिशमाई लीडरशिप ने यूपीए के दस साल पुराने राजकाज को धराशायी कर के दिखा दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 वीं लोकसभा में 282 और वर्तमान 17 वीं लोकसभा में 303 सांसद जीताकर रिकार्ड स्थापित किया।
बीजेपी ने एनडीए के साथ सांझेदारी में तीन बार केंद्र में सरकार बनायी।
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में 13 दिन, 13 महिने और 1999 में पूरे पांच साल बीजेपी केंद्र सरकार चला चुकी है।
अटल जी के नेतृत्व में दो बार 182 लोकसभा सांसद और आडवाणी जी के नेतृत्व में 116 लोकसभा सांसद बीजेपी टिकट पर जीत दर्ज करा पाये।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में अमित शाह की चुनावी रणनीति और सोशल इंजीनियरिंग बेहद सफल रही है।
नार्थ ईस्ट राज्यों में बीजेपी का प्रसार करने के लिए क्षेत्रीय दलों के साथ सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम में मिलीजुली और त्रिपुरा, अरूणाचल, मणिपुर और असम में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार हैं।
पुंडिचेरी केंद्रशासित प्रदेश में मिलीजुली सरकार है लेकिन दिल्ली में बीजेपी का जादू नहीं चल पाया है।
बंगाल, पंजाब, राजस्थान, छतीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलांगना में बीजेपी का परचम लहराना बाकि है।
हरियाणा, बिहार में बीजेपी के एनडीए गठबंधन की सरकार हैं। गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में जीत का अंतर कम हुआ है।
आज बीजेपी के लोकसभा में 540 में 301 सांसद, राज्यसभा में 237 में 101 सांसद, विधान सभा में कुल 4036 में 1376 विधायक और विधान परिषद में 426 में 403 विधायक हैं और यह बहुमत बीजेपी को देश की सबसे बड़ी संसदीय पार्टी का श्रेय दे रहा है।
2024 के आम लोकसभा चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की नीतियां दांव पर हैं।
जम्मू – कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के वादे बीजेपी पूरी कर चुकी है।
पूरे भारत के लिए समान नागरिक कानून निर्माण का तीसरा मुद्दा बाकि है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व आनुषांगिक संस्थाओं के साथ समन्वय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्मे को दोहराने की चुनौती और अखिल भारतीय नेतृत्व में सक्षम लीडरशिप देना भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे बड़े मुद्दे हैं।
– भूपत सिंह बिष्ट