कोरोना वायरस का दंश कितना घातक नवीनतम आंकड़े !
कुल संक्रमित 4 करोड़ 30 लाख से अधिक, आज एक्टिव केस 10,695, ठीक हुए 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा।
आज कोरोना संक्रमण को समाप्त मान लेने जैसा माहौल हर तरफ है लेकिन कोरोना की नई लहर एक नए वैरियंट के साथ आने की खबर भी है।
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 4 करोड़ 30 लाख 36 हजार 744 के कोरोना संक्रमित होने का डाटा दर्ज है।
आज के एक्टिव मामले 10,695 बताए गए हैं।
सबसे दु:खद तथ्य यह है कि कोरोना ने अब तक 5 लाख 21 हजार 763 मरीजों की जान ली है।
इन आंकड़ों में टेस्ट ना कराने वाले या ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से लापरवाह लोगों का डाटा शामिल नहीं है।
जून 2021 में प्रति दिन कोरोना संक्रमण दर 4 लाख तक जा पहुंची थी।
जनवरी 2022 के बाद दूसरी लहर में संक्रमण दर 3 लाख प्रतिदिन से ऊपर चली गई और मार्च 2022 के बाद से संक्रमण दर पचास हजार से नीचे है।
कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अभी देश में लगभग 61% का पूर्ण टीकाकरण हो पाया है।
लगभग 73% को ही एक डोज कोरोना टीके की मिल पायी है।
उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में लगभग 80लाख 67 हजार का पूर्ण टीकाकरण हो पाया है।
आज 8,395 को टीका लगाया गया और अब तक लगभग 87 लाख 75 हजार का आंशिक टीकाकरण हो पाया है।
जनवरी 2022 से नए कोरोना संक्रमित उत्तराखंड में 92,212 दर्ज हो चुके हैं और इस दौरान कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 274 हो चुकी है।
पदचिह्न टाइम्स।