धर्म/ अध्यात्म/ ज्योतिषपर्यटन/ तीर्थाटनविविध

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली केदारधाम पहुंची, 6 मई से दर्शन !

सैकड़ों भक्तों ने ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री केदारनाथ धाम की 60 किमी पैदल यात्रा को तीन पड़ाव में पूरा किया।

बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली केदारधाम पहुंची, 6 मई से दर्शन !

सैकड़ों भक्तों ने ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री केदारनाथ धाम की 60 किमी पैदल यात्रा को तीन पड़ाव में पूरा किया।

बाबा केदारनाथ जी अपने हिमालय धाम केदारनाथ में विराजमान हो गये है ।

कल प्रात: 6बजकर 25 मिनट पर भोले के कपाट आम श्रदालुओ के लिये खोल दिये जायेंगे ।

 

श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को 3 मई में खुल गए हैं।

सबसे पहले चार धाम दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों का उफान अब उत्तराखंड की ओर है।

मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने श्री केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया है।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं, तीर्थ पुरोहितों हेतु आवासीय भवन का निर्माण, चिकित्सालय कंट्रोल सेंटर, संगमघाट मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा हेतु रैन शैटर, आस्थापथ का निर्माण कार्य आदि जो भी निर्माण कार्य गतिमान हैं उन कार्यों को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

DR SS SANDHU CHIEF SECRETARY

इसके लिए उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए तथा श्रमिकों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों से अवगत कराया तथा सभी निर्देश तत्परता के साथ अनुपालन कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, मुख्य अभियंता लो.नि.वि. अहमद, अपर मुख्य अधिकारी/कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, उप जिलाधिकारी के.एन. गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता विद्युत एस. एस. कंवर, अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, जल संस्थान सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

यमुनोत्री धाम की यात्रा के पहले दिन 3 यात्रियों की मौत का समाचार है।  विपरीत मौसम सहन ना कर पाने से  3 तीर्थयात्रियों की मौत हृदय गति रुकने से संभावित है।

दो पुरुष और एक महिला तीर्थ यात्री  पैदल मार्ग पर चढ़ाई चढ़ते हुए अस्वस्थ हुए।

इन मृतक तीर्थयात्रियों में एक उत्तर प्रदेश एक राजस्थान और एक मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं।

पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!