मुख्यमंत्री धामी धूमधाम से नामांकन करेंगे, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का आयोजन !
प्रदेश के सभी सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और संगठन के सभी दिग्गज जुटेंगे चंपावत के उपचुनाव में ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी जीती हुई विधानसभा सीट न्यौछावर करने वाले कैलाश चंद्र गहतोड़ी की चंपावत सीट पर 9 मई को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
16 मई तक नाम वापसी और 31 मई को वोटिंग होनी है। मतगणना 3 जून को होनी है और तभी उत्तराखंड में निर्वाचित सरकार संवैधानिक रूप से विराजमान होगी।
बीजेपी अपने मुख्यमंत्री धामी के लिए पहले उपचुनाव में पूरी तरह शक्ति प्रदर्शन करने वाली है क्योंकि विधानसभा आम चुनाव में पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद्र कापरी से हार गए थे।
मुखयमंत्री निर्वाचित होने के बाद मुख्या मंत्री पुष्कर सिंह धामी को अब उपचुनाव जितना जरुरी है।
नामांकन के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद और संगठन के सभी बड़े चेहरे उपस्थित रहने वाले हैं।
कांग्रेस के लिए बीजेपी का नामांकन चुनौती रहने वाला है।
खटीमा सीट पर मुख्यमंत्री धामी को पराजित करने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी आरोप लगा रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री को परास्त करने वाली खटीमा की जनता को प्रताड़ित किया जा रहा है।
पूरी सरकार चंपावत उपचुनाव में जुट गई है और चार धाम यात्रा को अधिकारियों के भरोसे छोड़ दिया गया है।
दो बार के पूर्व विधायक धामी क्षेत्र के विकास के लिए रूचि नहीं दिखा रहे हैं। उधर चम्पावत के दो बार के विधायक हेमेश खर्कवाल धामी के आगे हथियार डाल कर चुनाव से बाहर हैं।
ऐसे में निर्मला गहतोड़ी जिला अध्यक्ष कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ उपचुनाव में उतरी हैं।
पदचिह्न टाइम्स।