चारधाम यात्रा : नही थमा मौतों का सिलसिला 41 यात्री दम तोड़ चुके !
यात्रियों का पंजीकरण जरूरी - बदरीनाथ और केदारनाथ में दैनिक दर्शन के लिए सरकार ने संख्या निर्धारित की।
चारधाम यात्रा : नही थमा मौतों का सिलसिला 41 यात्री दम तोड़ चुके !
यात्रियों का पंजीकरण जरूरी – बदरीनाथ और केदारनाथ में दैनिक दर्शन के लिए सरकार ने संख्या निर्धारित की।
मौसम में अनुकूलन न होने और ऊंचे शिखर पर आक्सीजन की कमी के चलते चारधाम यात्रा में मौत की संख्या आज 41 पहुंच गई।
सबसे ज्यादा यात्री केदारनाथ धाम में 15, यमुनोत्री धाम यात्रा में 14 श्रद्धालु, बद्रीनाथ धाम यात्रा में 08 श्रद्धालु और गंगोत्री धाम की यात्रा में 04 तीर्थयात्री प्राण गवां चुके हैं।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा अपडेट — दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या !
श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 16 मई शाम तक 160728 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
श्री बदरीनाथ धाम 16 मई शाम 4 बजे तक तीर्थयात्रियों की संख्या 15735 रिकार्ड की गई।
श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 16 मई शाम तक 200154 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।
श्री केदारनाथ धाम 16 मई शाम 4 बजे तक आज के13486 तीर्थयात्रियों की संख्या रिकार्ड की गई है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- लगभग तीन लाख इकसठ हजार (360882) पहुंच चुका है और यह अब तक का रिकार्ड माना जा रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।