TOUR & TRAVELपर्यटन/ तीर्थाटनविविध

मानसून की आहट से थमने लगी चारधाम यात्रा अब तक 24 लाख 71 हजार श्रद्धालु पहुंचे !

हेमकुँड साहिब में 155,220 श्रद्धालुओं की हाजिरी, बदरीनाथ और केदारनाथ मार्ग पर मार्ग धंसने लगे हैं।

मानसून की आहट से थमने लगी चारधाम यात्रा अब तक 24 लाख 71 हजार श्रद्धालु पहुंचे !

हेमकुँड साहिब में 155,220 श्रद्धालुओं की हाजिरी, बदरीनाथ और केदारनाथ मार्ग पर मार्ग धंसने लगे हैं।

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 8 मई को खुले हैं और आजतक यहां 8 लाख 66 हजार 184 यात्रियों की आमद दर्ज हो चुकी है।

आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या घटकर 4387 तक आ गई है।

KEDARNATH DHAM

श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुले हैं और आज 27 जून तक 8 लाख10 हजार 576 यात्री दर्शनलाभ पा चुके हैं।  इस संख्या में हेलीकॉप्टर से पहुंचे 81हजार 898 यात्रियों की संख्या भी शामिल है।

आज शाम चार बजे तक केदारनाथ में 6 हजार 174 श्रद्धालु पहुंचे हैं।

उत्तरकाशी जनपद में स्थित श्री गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को खुले हैं और आज 27 जून तक यहां 4 लाख 25 हजार 549 तीर्थयात्री दर्शन लाभ ले चुके हैं।

आज शाम 4 बजे तक गंगोत्री दर्शन हेतु 2 हजार 277 यात्री पहुंचे हैं।

उत्तरकाशी जनपद में स्थित दूसरे श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 मई को खुले हैं और आज 27 जून तक 3 लाख 29 हजार 425 यात्रियों ने दर्शन किए हैं।

आज शायं 4 बजे तक यमुनोत्री धाम दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या 1 हजार 836 दर्ज हुई है।

अब तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग 16 लाख 76 हजार 760 को पार कर चुका है।

वहीं श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 7 लाख 54 हजार 974 रिकार्ड की गई है।

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहुंचे तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 24 लाख 31 हजार 734 दर्ज की जा चुकी है।

श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ के कपाट 22 मई को खोले गए और आज 27 जून तक यहां 1लाख 55 हजार 220 सिक्ख अनुयायी अपनी हाजिरी लगा चुके हैं।

फिलहाल चारधाम यात्रा तथा श्री हेमकुंड यात्रा निरंतर चल रही है।  यात्रा मार्ग पर बारिश होने से बदरीनाथ मार्ग पर लाम बगड़ एवं कुछ स्थानों भूस्खलन से आंशिक रूप से यातायात आज प्रभावित हुआ लेकिन अब यात्रा मार्ग सुचारू हो गया है।

आगामी मानसून सत्र के चलते अब यात्रा हलकी रहने के आसार हैं और 10 जुलाई के बाद केदारनाथ के लिए हैली सेवायें बारिश के चलते थम जायेंगी।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!