प्राइमरी स्कूल भोपाल पानी बच्चों संग मनाया आजादी का अमृत महोत्सव !
पीएनबी पैंशनर्स एंड रिटायरिज एशोसियेशन की टीम पहली बार पहुंची - ग्रामीण बच्चों के बीच।
प्राइमरी स्कूल भोपाल पानी बच्चों संग मनाया आजादी का अमृत महोत्सव !
पीएनबी पैंशनर्स एंड रिटायरिज एशोसियेशन की टीम पहली बार पहुंची – ग्रामीण बच्चों के बीच।
आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्वाधीनता दिवस मनाने आल इंडिया पंजिब नैशनल बैंक पैंशनर्स एंड रिटायरिज की देहरादून यूनिट भोपाल पानी प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच पहुंची।
बच्चों ने स्वाधीनता दिवस के कार्यक्रम में बुजुर्ग अभिभावकों को पाकर खुशी जाहिर की।
यह स्कूल एयरपोर्ट थानों रोड़ के मुख्यमार्ग से लगभग दो किमी अंदर पड़ता है। पहली बार स्कूल में किसी संस्था की टीम राष्ट्रीय पर्व मनाने बच्चों के पास आयी।
पीएनबी पैंशनर्स की दस सदस्यीय टीम 9 बजे से पूर्व स्कूल में तिरंगा फहराने पहुंच गई ।
राष्ट्रगान के बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अध्यक्ष संदीप खानवलकर, महामंत्री एनके सिंह व राकेश शर्मा ने बच्चों को इस अवसर पर स्टेशनरी, पैन व मिठाई वितरित की।
प्रभारी स्कूल अध्यापिका ने पीएनबी पैंशनर्स का आभार जताया और आगे भी जरूरतमंद बच्चों के लिए मदद का अनुरोध किया।
पदचिह्न टाइम्स।