अयोध्या श्री राम मंदिर में सजेगी नेपाल भेंट धातु का शिव धनुष !
नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि नेपाल की ओर से देना चाहते हैं - राम लला को अनेक सौगात।
अयोध्या श्री राम मंदिर में सजेगी नेपाल भेंट धातु का शिव धनुष !
नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि नेपाल की ओर से देना चाहते हैं – राम लला को अनेक सौगात।
श्री राम मंदिर की भव्यता में नेपाल की ओर से हिमालय की प्राचीन शिलाओं का मूर्ति निर्माण में उपयोग करने का अनुरोध किया।
नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि श्री राम मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे थे।
बिमलेंद्र निधि चाहते हैं कि नेपाल हिमालय की प्राचीन व कठोर शिलाओं से श्री राम मंदिर की मूर्तियां निर्मित हो।
नेपाल की पवित्र काली गंडकी नदी के किनारे मिलने वाली शिलाओं का उपयोग प्राचीन काल से पवित्र हिंदू देवी – देवताओं की प्रतिमा बनाने में किया जाता रहा है।
नारायणी नदी (जिसे काली गंडकी नदी भी कहा जाता है) में शालिगराम पवित्र शिलाओं का भंडार उपलब्ध है।
हिंदू राष्ट्र रहे नेपाल के श्रद्धालु चाहते हैं कि अयोध्या में विश्व धरोहर का आकार ले रहे श्री राम मंदिर में नेपाल का सक्रिय सहयोग रहे।
जनकपुर, नेपाल से धातु का शिव धनुष श्री राम मंदिर के गलियारे में सजाये जाने की योजना है। ताकि दोनों देशों की सांस्कृतिक एकता के प्रतीक चिह्न सदियों तक अक्षुण्ण रहे।
नेपाल आने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए पशुपति नाथ, काठमांडू प्रमुख स्थल है।
पूर्व उप प्रधानमंत्री निधि ने विश्वास व्यक्त किया है – अयोध्या श्री राम मंदिर नेपाली श्रद्धालुओं के लिए पावन तीर्थ बनने वाला है।
— भूपत सिंह बिष्ट