खबरसारविविध

हर घंटे 11 अपहरण और हर दिन 82 मर्डर – राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्युरो !

मर्डर दर में झारखंड टाप पर तो अपहरण दर में एनसीआर दिल्ली हुआ बदनाम ।

हर घंटे 11 अपहरण और हर दिन 82 मर्डर – राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्युरो !

मर्डर दर में झारखंड टाप पर तो अपहरण दर में एनसीआर दिल्ली हुआ बदनाम ।

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा जारी वर्ष 2021 के अपराधिक मामले चिंता जनक है।

देश में प्रतिदिन 82 हत्या और प्रति घंटा 11 अपहरण के औसतन अपराध दर्ज़ किए गए हैं।

प्रति लाख जनसंख्या हत्या अपराध दर में झारखंड राज्य और प्रति लाख जनसंख्या अपहरण दर में एनसीआर दिल्ली बदनाम हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में 3825, बिहार में 2826, महाराष्ट्र में 2381, मध्य प्रदेश में 2075 तथा बंगाल में 1919 लोगों की हत्या एनसीआरबी में दर्ज़ हैं।

देश में 30 हजार 132 हत्याओं के लिए 29 हजार 272 मामले दर्ज़ हुए हैं और 1लाख 4 हजार 149 अपहरण पीड़ितों के लिए देश भर में 1 लाख एक हजार 707 मामले दर्ज़ हैं।

दिल्ली में गत वर्ष 478 हत्याओं के 459 मामले लिखे गए हैं।

99 हजार 680 अपहृत लोगों में 82 हजार 202 महिला और 17 हजार 477 पुरूष बरामद हुए।  इन में 98 हजार 860 जीवित और 820 के शव बरामद हुए हैं।

सबसे ज्यादा अपहरण उत्तर प्रदेश में फिर बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और बंगाल में दर्ज़ हुए हैं।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!