खबरसारविविध

राजधानी देहरादून हाँफते ट्रैफिक को मिलेगा समार्ट सिटी प्लान – मुख्य सचिव डा. संधू !

सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ट्रैफिक एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग को धरातल पर रखें।

राजधानी देहरादून हाँफते ट्रैफिक को मिलेगा समार्ट सिटी प्लान – मुख्य सचिव डा. संधू !

सड़कों का चौड़ीकरण के साथ ट्रैफिक एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग को धरातल पर रखें।

 

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज सचिवालय में देहरादून शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने हेतु बैठक की।

मुख्य सचिव ने कहा – बैठक के निर्णय धरातल पर सुधार के रूप में नज़र आयें।

मुख्य सचिव ने शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति पाने के लिए – एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग पर फोकस रखने की बात कही।

लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने के लिए जागरूक करें। चालान और वाहन टॉविंग कर एनफोर्समेंट करें।

मुख्य सचिव ने डीएम देहरादून से अपेक्षा रखी – जल्दी बेस्ट एक्सपर्ट ट्रैफिक प्लानर या ट्रैफिक कंसल्टेंट नियुक्त किए जायें।

बड़े शहरों में जहां अत्यधिक ट्रैफिक होने के बाद भी ट्रैफिक जाम नहीं लगता, इसका अध्ययन कर व्यवस्था लागू करें।

शहर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाकर यातायात सुचारू रखने के लिए अधिक चालान संख्या और टॉविंग चार्ज बढ़ाए जाने का सुझाव दिया।

सड़कों में खड़ी रहने वाली स्कूल बसों और शराब के ठेकों के पास खड़े वाहनों का चालान कर सड़कों पर अनावश्यक पार्किंग को हतोत्साहित करें।

कंजेशन प्वाइंट चिन्हित कर उनका साइट टू साइट प्लान तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए।

CM PUSHKAR SINGH DHAMI & CS DR SS SANDHU

स्मार्ट सिटी के ऐसे काम जो 80 – 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं – उन्हें प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें।  सभी फुटपाथ वर्किंग कंडीशन में हों – अधिकारी सुनिश्चित करें।

ईस्ट कैनाल रोड की आर्मी कैंटीन को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए।

हाई कोर्ट द्वारा हाथीबड़कला में धरने प्रदर्शनों पर रोक के आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाए।

बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं के लिए स्टडी व सुधार किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा – जहां सड़कों के चौड़ीकरण की सम्भावना है और आवश्यकता है – सड़कें चिन्हित चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र कराया जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकि, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन, एसएसपी देहरादून डी. एस. कुंवर एवं जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
– भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!