निर्भया कांड के बाद अंकिता हत्याकांड बदलेगा – कानून और हालात !
निर्भया कांड के बाद अंकिता हत्याकांड बदलेगा – कानून और हालात !
दशहरा रैली शिवाजी पार्क, मुंबई में उद्धव ठाकरे ने उठाया अंकिता भंडारी बेटी का मामला – आखिर ये कैसा हिंदुत्व है ?
उत्तराखंड की होनहार 19 वर्षीय बेटी अंकिता भंडारी ने उत्तराखंड के ही एक रिसोर्ट में नौकरी करते हुए अपनी जान गंवा दी।
पूरे पहाड़ में अंकिता भंडारी बेटी की हत्या दिलों में शूल की तरह चुभ रही है।
मामला अब पूरे देश में फैल चुका है और अभियुक्त परिवारों पर कड़ी कार्रवाई बीजेपी – संघ की प्राण प्रतिष्ठा बन चुका है।
अवैध बने इस रिसोर्ट का मालिक उत्तराखंड की बेटी को गुलाम मानकर गलत धंधे में डालने का दबाव बना रहा था।
उत्तराखंड सरकार और देश के लिए बेचैन करने वाली बात ये भी है कि राजा जी नेशनल पार्क और गंगा किनारे अवैध रिसोर्ट चल रहा था।
इस के मालिक बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हैं और पिछले दशकों से पार्टी और सरकार से लाभ ले रहे हैं।
शिवसेना के बड़े नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के हिंदुत्व पर अपनी दशहरा रैली में कई सवाल उठा दिए हैं।
शिवाजी पार्क, मुंबई के दशहरा मेला रैली में लाखों शिवसेनिकों के मध्य उत्तराखंड की अंकिता भंडारी जघन्य हत्याकांड की चर्चा उद्धव ठाकरे ने अपने उदबोधन में की।
एक हिंदू बेटी को बीजेपी सरकार बचा नहीं पायी – ये कैसा हिंदुत्व है ?
अत्याचारी और हत्यारा बीजेपी – संघ से जुड़ा है।
शिवसेना को तोड़कर गद्दार कटप्पा पनपाने से हिंदुत्व की रक्षा कैसे होगी। अब महाराष्ट्र के लाखों – लाख एक निष्ठ शिवसेनिक असली हिंदुत्व का परिचय देंगे।
मुंबई में पहली बार शिवसेना की दो अलग दशहरा रैलियां हुई हैं।
उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले शिवसेनिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी दशहरा रैली में कहा – मैं गद्दार नहीं हूं !
मैंने गदर किया है।
बाल ठाकरे के विचारों से उद्धव ठाकरे ने गद्दारी की है। बीजेपी के साथ सरकार न बनाकर उद्धव गद्दार हैं।
उद्धव ठाकरे ने विरोधी शिवसेनिकों को खोखासुर और धोखासुर बताकर राजनीति में काला धन और सरकारी एजैंसियों का दुरपयोग के आरोप भी लगाये।
नागपुर, महाराष्ट्र में आरएसएस के स्थापना दिवस पर संघ चालक मोहन भागवत का वार्षिक उदबोधन हुआ।
कार्यक्रम में पहली बार मुख्य अतिथि एवरेस्ट विजेता महिला पर्वतारोही संतोष यादव बनी।
संघ चालक मोहन भागवत ने मोदी सरकार से परिवार नियोजन हेतु फुलप्रूफ नया कानून बनाने की मांग की।
विजयदशमी के दिन कठुवा कांड में सजा दिलाने वाली सुप्रसिद्ध महिला अधिवक्ता दीपिका सिंह रजावत ने बेटी अंकिता भंडारी का मुकदमा लड़ने की पेशकस की है।
क्रिमनल वकील दीपिका सिंह का मानना है – निर्भया कांड के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड बालिकाओं के संरक्षण की नजीर बनेगा।
हत्याकांड के सुबूतों से पुलिस ढिलाई न करे – पूरे उत्तराखंड को गरीब की बेटी के साथ लामबंद होना है।
स्वर्गीय अंकिता भंडारी दूसरी बहनों के लिए कानून और हालात बदलने में जरूर कामयाब होगी।
– भूपत सिंह बिष्ट