अयोध्या राम लला दर्शन को टाटा ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी पहुंचे !
टाटा कंसल्टिंग ने बड़े उत्साह से मंदिर निर्माण शुरू किया है, उसी उत्साह से निर्धारित समय पर कार्य पूरा करेंगे ।
अयोध्या राम लला दर्शन को टाटा ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी पहुंचे !
टाटा कंसल्टिंग ने बड़े उत्साह से मंदिर निर्माण शुरू किया है, उसी उत्साह से निर्धारित समय पर कार्य पूरा करेंगे ।
टाटा ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आज सपरिवार अयोध्या प्रवास में हनुमानगढ़ी में दर्शन किए।
तत्पश्चात राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण कार्य देखने पहुंचे।
मंदिर निर्माण स्थल का बारीकी से इंजीनियरों के साथ अवलोकन किया।
टाटा के मन्दिर निर्माण परिसर स्थित कार्यालय में इंजीनियरों के साथ अब तक के अनुभव सांझा किए।
श्री राम मंदिर का 3 – डायमेंशन वीडियो प्रेजेंटेशन का भी अवलोकन किया।
एन चंद्रशेखरन ने धर्मपत्नी सहित मन्दिर में रामलला जी की आरती में भाग लिया।
अर्चकों द्वारा श्री राम जन्म भूमि मंदिर का मॉडल , दम्पत्ति को भगवान के प्रसाद स्वरूप अंगवस्त्र के साथ भेंट किए गए ।
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस अवसर पर अत्यंत भाव विभोर हो उठे।
अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए चंद्रशेखरन जी ने कहा – अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि है।
इस भूमि को मैं प्रणाम करता हूं।
इस पावन धरती पर श्री राम का मंदिर बन रहा है – यह भारत के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए गौरव की बात है।
इस मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक कार्य को देखकर मैं अत्यधिक उत्साहित हूं – अभिभूत हूं ।
ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट का कार्य सौंपा गया है।
हमारे लिए यह सौभाग्य और गौरव की बात भी है ।
हमने जिस उत्साह से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया है, उसी उत्साह के साथ और निर्धारित समय पर इस कार्य को पूरा भी करेंगे ।
प्रभु से यही कामना है कि प्रभु श्री राम की कृपा हम पर बनी रहे !
इस अवसर पर टाटा कंसलटिंग इंजीनियर्स के रमेश, सतीश राव और प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर विनोद शुक्ला उपस्थित रहे ।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया ।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से न्यासी डॉ अनिल मिश्रा एवं महामंत्री चंपत राय जी भी साथ रहे ।
राम जन्मभूमि परिसर के पश्चात अम्मा मन्दिर दर्शन करके टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन रामचंद्रन ने वापस प्रस्थान किया।
पदचिह्न टाइम्स।