तमिलनाडु पुलिस ने लोन एप डाउनलोड की चेतावनी दी !
211 लोन एप को तमिलनाडु साइबर क्राइम विंग ने गूगल प्ले स्टोर से हटवाया।
तमिलनाडु पुलिस ने लोन एप डाउनलोड की चेतावनी दी !
211 लोन एप को तमिलनाडु साइबर क्राइम विंग ने गूगल प्ले स्टोर से हटवाया।
तमिलनाडु पुलिस के डीजीपी और साइबर क्राइम विंग प्रमुख अमरेश पुजारी ने लोन एप से दूर रहने को कहा है।
लोन बांटकर लोगों को ब्लैकमेल करने और लूट करने वाली 273 लोन एप में 211 लोन एप को गूगल प्ले स्टोर से कानूनी कार्यवाही के तहद हटाया गया है।
शेष 62 लोन एप के खिलाफ भी कार्रवाई जारी हैं।
ये लोन एप मोबाइल में घुसकर फोटो और गोपनीय जानकारी हासिल करते हैं।
लोन एप के जरिये महिलाओं से वीडियो काल कराकर ब्लैकमेलिंग की जा रही है।
इन लोन एप से पीड़ित लोगों को 1930 नंबर पर डायल कर के अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है।
ताकि समय रहते फर्जीवाड़े की ट्रांजेक्सन को फ्रीज कराकर राशि को वापस पाया जा सके।
फर्जी लोन एप के जरिये बड़े अधिकारियों के फोटो लगे एकांउटस से धमकाने के मैसज भी भेजे जा रहे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।