प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए मोरबी ब्रिज दुर्घटना की सघन जांच आदेश !
पुल टूटने के हादसे में रविवार को 140 मृत और सौ घायल हुए हैं - प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिए मोरबी ब्रिज दुर्घटना की सघन जांच आदेश !
पुल टूटने के हादसे में रविवार को 140 मृत और सौ घायल हुए हैं – प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरवी में पुल टूटने के हादसे की हाई पावर कमेटी को सघन जांच के आदेश दिए हैं।
कमेटी की सिफारिशों को तुरंत लागू करने पर प्रधानमंत्री मोदी जोर दिया।
अधिकारियों को पीड़ित परिवारों के साथ निरंतर संपर्क बनाये रखने को भी कहा गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृहमंत्री हर्ष संघवी भी शामिल रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से मुलाकात की और दुर्घटना स्थल का हवाई दौरा भी किया है।
मच्छु नदी पर बने इस झूला पुल का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था और हाल में ही एक इलैक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने इस पुल की मरम्मत करायी और एवज में उसे पुल पर पर्यटकों को टिकट लगाकर जाने का कांट्रेक्ट मिला था।
मरम्मत के छठे दिन में ही ये झूला पुल धराशायी हो गया। फलस्वरूप 140 मृत और सौ से अधिक घायल हुए हैं।
मोरवी जिले की मच्छु नदी पर बने इस पुल के एक ओर दरबार गढ़ पैलेस और दूसरी ओर स्वामी नारायण मंदिर हैं – जहां टूरिस्टों की भीड़ जुटती है।
पदचिह्न टाइम्स।