गुजरात चुनाव घोषित, नरेंद्र मोदी – अमित शाह और बीजेपी की प्रतिष्ठा दाव पर !
मतदान दो चरण – एक और पांच दिसम्बर को मतदान , परिणाम 8 दिसम्बर को हिमाचल के साथ।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात राज्य में चुनावों की तारिख का ऐलान कर दिया है।
राज्य में दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है। पहले चरण का नोटिफिकेशन 5 नवम्बर , नामांकन अंतिम तिथि 14 नवंबर और मतदान 01 दिसम्बर को होना है।
दूसरे चरण का नोटिफिकेशन 10 नवम्बर, नामांकन अंतिम तिथि 17 नवंबर और मतदान 05 दिसम्बर को है।
एक तरफ देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव की मांग उठ रही है – वहीं गुजरात की 282 विधान सभा सीटों पर दो फेज में चुनाव हो रहा है।
गुजरात चुनाव की घोषणा हिमाचल के साथ नहीं की गई लेकिन मतगणना 8 दिसंबर को एक साथ की जायेगी।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव बहुत कुछ मायने रखते हैं।
बीजेपी ने गुजरात चुनाव में सत्ता विरोधी लहर रोकने के लिए विजय रुपाणी को मुख्य मंत्री से हटाकर भूपेश पटेल को कुर्सी पर बैठाया है।
गुजरात में दुर्भाग्य से मोरबी पुल टूटने की घटना से 140 मौत , अवैध शराब पीने से मौत , बंदरगाह पर करोड़ों की ड्रग पकड़े जाने के मामले बीजेपी के लिए मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के साथ उठ खड़े हुए हैं।
इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है और कांग्रेस के साथ मुकाबले को तिकोना बनाने में लगी है।
- भूपत सिंह बिष्ट