जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानसी नेगी ने उत्तराखंड को दिलाया स्वर्ण पदक !
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, विधानसभा स्पीकर श्रीमती ऋतु खंडूडी और उत्तराखंडियों ने दी मानसी नेगी को बधाइयां।

जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मानसी नेगी ने उत्तराखंड को दिलाया स्वर्ण पदक !
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, विधानसभा स्पीकर श्रीमती ऋतु खंडूडी और उत्तराखंडियों ने दी मानसी नेगी को बधाइयां।

गुवाहाटी, असम में चल रही 37 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चेंपियनशिप में उत्तराखंड की मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीता है।
चमोली जनपद की निवासी मानसी नेगी ने 10 किमी रेस वाक प्रतियोगिता में नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया है।
उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 नवंबर से 15 नवंबर तक गुवाहाटी में चलनी हैं।
इस में 28 राज्यों से 2113 एथलीट 539 इवेंटस में भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगितायें चार आयु वर्ग अंडर -14, अंडर – 16, अंडर – 18, और अंडर – 20 वर्ष के बीच आयोजित हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसी नेगी को 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विधानसभा स्पीकर श्रीमती ऋतु खंडूडी ने कहा – उत्तराखंड की चमोली निवासी बेटी मानसी नेगी ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किमी रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर मानसी नेगी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य अनंत शुभकामनाएं हैं।
पदचिह्न टाइम्स।