
गुजरात चुनाव खास खबर – गृहमंत्री का मुकाबला पूर्व आयकर अधिकारी से !
आयकर विभाग से वीआरएस लेकर 2007 में बीजेपी से जुड़े पीवीएस शर्मा अब बागी होकर आम आदमी पार्टी में गए।
गुजरात चुनाव की खास खबर अब सूरत की मजूरा विधानसभा से आ रही है।
पूर्व सहायक कमिश्नर इनकम टैक्स पीवीएस शर्मा अब गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।
15 साल पहले 2007 में इनकम टैक्स की नौकरी छोड़कर शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन की थी।
कहते हैं – तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर सरकारी अधिकारी शर्मा राजनीति में आये।
15 साल की राजनीति में पीवीएस शर्मा को बीजेपी ने पार्षद, सूरत नगर निगम का अध्यक्ष, बीजेपी सूरत महानगर का उपाध्यक्ष बनाया।
फिर भी शर्मा राजनीति में खुश नहीं है और अब बीजेपी से पाला बदल कर आम आदमी पार्टी में विधायक बनने का सपना देख रहे हैं।
सूरत की मजूरा विधानसभा में उत्तर प्रदेश, बिहार और उड़ीसा के कामगार वोटरों की बड़ी संख्या है।
शर्मा का मानना है – आम आदमी पार्टी मध्यम वर्ग के वोटरों में बिजली, शिक्षा और रोजगार के लिए लोकप्रिय है।
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी को एक चुनौती पूर्व बीजेपी नेता से भी है।
शर्मा का कहना है – मोदी रेवड़ी कल्चर की बात करते हैं लेकिन उन की सरकार ने अधिकतर उद्योगपतियों को मुफ्त जमीन और बिजली बांटी है।
अब गरीब और मध्यम वर्ग के लिए भी कल्याणकारी योजना चलाने की मुहिम आम आदमी पार्टी ने शुरू की है।
कुल मिलाकर मजूरा विधानसभा में बीजेपी को चुनौती घर के बागी से मिली है।
पदचिह्न टाइम्स।