दूध में मिलावट रोकने के लिए नमूने लेने की रफ्तार तीस गुना बढ़ायें – डा एस एस संधु !
जब तक आम आदमी न कहे मिलावट रूक गई है - तब तक मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी रहे।
दूध में मिलावट रोकने के लिए नमूने लेने की रफ्तार तीस गुना बढ़ायें – डा एस एस संधु !
जब तक आम आदमी न कहे मिलावट रूक गई है – तब तक मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी रहे।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सम्बन्धी राज्य स्तरीय सलाहकार
समिति की बैठक हुई।
मुख्य सचिव ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और एक हफ्ते में
एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश जारी किए।
दूध में मिलावट रोकने के लिए अभियान और खाद्य पदार्थों में मिलावट की सघन सैंपलिंग के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने आग्रह किया – इस काम में सफलता तभी मानी जाएगी जब आम जनता
कहेगी कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रुक गई है।
सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग की रफ्तार 20 से 30 गुना बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य पदार्थ सैंपलों की रिपोर्ट एक-दो दिनों में आ जाए
इसके लिए सुचारू प्रयास किए जाएं।
यूज्ड कुकिंग ऑयल के प्रयोग को फूड चेन से बाहर करने के लिए विशेष अभियान की जरूरत है।
बैठक में सचिव रविनाथ रमन एवं आर. राजेश कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य एवं
उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
पदचिह्न टाइम्स।