आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविध

अठूर वाला ग्रामीणों पर अधिग्रहण के साथ खराब नलकूप की दोहरी मार !

पानी के अभाव में लगातार तीसरी फसल नहीं बोई गई - अभी तक नलकूप ठीक करने की फाइल धूल  खा रही  

हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के साथ अठूर वाला ग्रामीणों पर  खराब नलकूप की दोहरी मार !

पानी के अभाव में लगातार तीसरी फसल नहीं बोई गई – अभी तक नलकूप ठीक करने की फाइल धूल  खा रही  

टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के ग्रामीण आजकल  देहरादून हवाई अड्डे के

विस्तारीकरण से आशंकित होकर आंदोलनरत हैं।

अठूरवाला ग्राम  का नलकूप नंबर – 9, डेढ़ वर्ष पहले पहले खराब हो चुका है ग्रामीणों द्वारा

सरकार से लगातार गुहार के बावजूद हमेशा  बजट का रोना रोया जा रहा है।

यहां के किसान न तो धान की फसल लगा पाए ना सरसों और ना ही गेहूं गन्ने की फसल लगा पाए हैं।
इस नलकूप का निर्माण वर्ष 2001-02 में किया गया था जो गत वर्ष से ख़राब है।

इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज,

क्षेत्रीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला

से मुलाकात कर नलकूप ठीक करने की मांग कर चुके हैं ।

विगत डेढ़ वर्षों से नलकूप निर्माण के सरकारी कागज  दफ्तर – दफ्तर  घूम रहे हैं।

सिंचाई विभाग के इंजीनियर अजीत सिंह नेगी का कहना है – दो बार शासन में नलकूप के निर्माण के लिए 95 लाख का प्रस्ताव भेजा गया लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है ।

वहीं दूसरी ओर सिंचाई के अभाव में खेती सूखकर बंजर हो रही है ।

क्षेत्र के ग्रामीण गजेंद्र रावत का कहना है – बारिश  होने की उम्मीद में सरसों की बुवाई की किंतु

मौसम ने भी साथ नहीं दिया और फसल खराब हो गई।

इससे पहले धान भी नहीं रोपे जा सके ना लोग गन्ना और गेहूं की बुवाई कर पाए।

गजेंद्र रावत का आरोप है कि सरकार जानबूझकर नलकूप ठीक नही करवा रही ताकि क्षेत्र

के लोग हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए सरकार को अपनी बेशकीमती जमीन बंजर समझकर

देने को विवश हो जाएं ।

क्षेत्र के निवासियों ने एक बार फिर सरकार से गुहार लगाई है कि तत्काल उनका नलकूप ठीक किया जाए नहीं तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।

क्षेत्रवासियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण उन्हें तीन फसलों का नुकसान हुआ है इसलिए सरकार नियमानुसार उनकी फसल की क्षतिपूर्ति दे ।

आक्रोश व्यक्त करने वालों में क्षेत्रवासी बेताल सिंह, राकेश सिंह, कृपाल सिंह, गोविंद सिंह रावत,

श्याम सिंह रावत, नत्थी सिंह, बलदेव सिंह, कमल सिंह राणा, मेहरबान सिंह भंडारी, पंकज राणा,

स्वरूप सिंह राणा, रमेश सिंह राणा, कुशाल सिंह भंडारी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, मातबर सिंह, विनोद सिंह,

सुरेंद्र सिंह, महावीर सिंह राणा, शंकर सिंह पंवार, सुरेश सिं,ह बलदेव सिंह, विक्रम सिंह भंडारी उपस्थित थे।

पदचिहन टाइम्स .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!