जम्मू कश्मीर : चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद की पार्टी में फूट !
राहुल गांधी को बदनाम कर कांग्रेस से निकले गुलाम नबी आजाद ने निकाल दिए अपने तीन वफादार।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले ही सियासी पारा बदलने लगा है।
सांसद राहुल गांधी के सिर आरोपों का ठिकरा फोड़कर कांग्रेस से बगावत कर गए पूर्व केंद्रीय मंत्री
और मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अब अपनी पार्टी में बगावत का स्वाद चख रहे हैं।
विगत सितंबर माह में गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर में नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनायी है।
अब तीन माह के भीतर नई पार्टी में पुराने कांग्रेसियों को आजाद की तानाशाही असहनीय हो चली है।
जम्मूकश्मीर के बड़े नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद, डाक्टर मनोहर लाल और बलवन सिंह को
गुलाम नबी आजाद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी
से निष्कासित कर दिया है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद ज़मीनी नेता हैं और गुलाम नबी आजाद की नई पारी को
शुरू होने से पहले पलीता लगाने की क्षमता रखते हैं।
गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी बनाकर कांग्रेस में बड़ी तोड़फोड़ कर डाली थी लेकिन अब
पूर्व कांग्रेसियों का मानना है कि गुलाम नबी आजाद वोट काटने की राजनीति तक सीमित हैं।
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी चुनाव से पहले ही अपवादों का शिकार हो गयी है।
केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में विपक्ष को बांटकर गुलाम नबी बीजेपी का आधार बढ़ाने में भी सहायक हो रहे हैं।
माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनी है और
अब जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी के उभरने की संभावना दिख रही है।
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के उपसभापति ताराचंद और उन के साथी फिर से कांग्रेस में लौटने का मन बना रहे हैं।
ताराचंद गुट के साथ छोड़ने से गुलाम नबी आजाद अब अपने प्रदेश में अलग थलग पड़ते दिख रहे हैं।
पदचिह्न टाइम्स।