मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाक्टर रश्मि त्यागी रावत बनी ग्रूटा में कार्यकारी अध्यक्ष !
आल इंडिया फैडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर आर्गेनाइजेशन के कुरूक्षेत्र अधिवेशन पर चर्चा
रश्मि त्यागी रावत बनी ग्रूटा में कार्यकारी अध्यक्ष !
आल इंडिया फैडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर आर्गेनाइजेशन के कुरूक्षेत्र अधिवेशन पर चर्चा
डीएवी कालेज में मनोविज्ञान विषय की विभागाध्यक्ष डाक्टर रश्मि त्यागी रावत को ग्रूटा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
डॉ रश्मि त्यागी रावत कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व अगले चुनाव संपन्न तक निभायेंगी।
उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी कालेज देहरादून में
केंद्रीय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय
और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबंधित शिक्षक संघ के सदस्यों ने
भागीदारी की।
ये बैठक आल इंडिया फैडरेशन आफ यूनिवर्सिटी एंड कालेज टीचर आर्गेनाइजेशन – AIFUCTO के
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आगामी 16,17 व 18 मार्च 2023 में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन को सफल
बनाने के लिए की गई थी।
फैडरेशन की ओर से डॉ मौजपाल सिंह तथा डॉ राजेश मलिक बैठक में उपस्थित रहे।
डॉ वी पी सिंह के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कॉलेज में जाने से अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा था।
इस बैठक में गढ़वाल विश्वविद्यालय महाविद्यालय टीचर संघ के सचिव डॉक्टर देवेंद्र त्यागी ने डॉ रश्मि त्यागी रावत को
ग्रूटा की कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया और सभी उपस्थित सदस्यों ने इस का समर्थन किया।
अगले चुनाव होने तक डॉ रश्मि त्यागी रावत ने कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की सहमति दी है।
उल्लेखनीय है कि गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्मपत्नी श्रीमती डॉ रश्मि त्यागी रावत सामाजिक क्षेत्र में तीन दशक से सक्रिय भूमिका में हैं।
इस बैठक में ग्रूटा सचिव डॉ डीके त्यागी, डॉ यू एस राणा, डॉ शशिकिरण सोलंकी, डॉ मनोज जादौन, डॉ प्रशांत सिंह,
अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार, सचिव डॉ गोपाल क्षेत्री, डॉ एस वी त्यागी, डॉ विवेक त्यागी, डॉ आर एस दीक्षित,
एसजीआरआर कॉलेज के डॉ एच वी पंत, डॉ संदीप नेगी, डॉ जोशी, डीबीएस कॉलेज से डॉ जयपाल
आदि सदस्यों ने भाग लिया।
पदचिह्न टाइम्स।