उत्तराखंड बजट सत्र सोमवार से गैरसैण में स्पीकर ऋतु खंडूडी भूषण रवाना !
13 मार्च से 18 मार्च तक चलेगा उत्तराखंड बजट सत्र, हंगामेदार रहने की संभावना।
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 13 मार्च से गैरसैण में आहुत है।
विधानसभा स्पीकर श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण सभी तैयारियों पर पैनी नजर रखने के लिए
ग्रीष्म राजधानी गैरसैण रवाना हो चुकी हैं।
बजट सत्र को सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए विधानसभा सचिवालय और राज्य सचिवालय
के अधिकारी कमर कसे हुए हैं।
युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार अपनी कैबिनेट बैठक भी गैरसैण में आयोजित कर
पहाड़ को साधने का प्रयास कर रही है।
पत्रकारों की टीम सूचना विभाग के सौजन्य से रविवार को गैरसैण प्रस्थान करेगी।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बजट सत्र में भर्ती घोटाला, रोजगार परीक्षाओं के आयोजन में असफल हो रही संस्थाओं की
सीबीआई जांच, बेरोजगारों के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज और कानून व्यवस्था का मुद्दा विधानसभा में उठायेगी।
गैरसैण विधानसभा घेराव का कार्यक्रम भी कांग्रेस के एजेंडे में है ताकि अडानी उद्योग घराने और विपक्ष पर
केंद्रीय एजेंसियों के छापे को बड़ा मुद्दा बनाया जाए।
वित्तमंत्री प्रेम चंद अग्रवाल राज्यपाल अभिभाषण के बाद बजट पेश करेंगे।
नेता विपक्ष यशपाल आर्य, भुवन चंद्र कापड़ी , प्रीतम सिंह, ममता राकेश और अनुपमा रावत के
तेवर इस सत्र में देखने को मिलेंगे।
गैरसैण की शांत और शीतल वादियों में राजनीति की गर्मी शनिवार 18 मार्च तक छायी रहेगी।
युवा मुख्यमंत्री धामी के बजट में पहाड़ के जनपदों को क्या – क्या नया मिलता है – गैरसैण में इस पर भी फोकस रहने वाला है।
– भूपत सिंह बिष्ट