राजनीतिविविध

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घमासान करोड़पति उम्मीदवारों के बीच !

20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन , वोट 10 मई को और परिणाम 13 मई को घोषित होंगे 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घमासान करोड़पति उम्मीदवारों के बीच !

20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन , वोट 10 मई को और परिणाम 13 मई को घोषित होंगे 

2024 के रण की तैयारी को बताने वाला कर्नाटक विधानसभा चुनाव अब नामांकन प्रक्रिया

पूरी करने के कगार पर है। 

 

16 वीं विधानसभा के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रमुख दावेदार हैं। त्रिशंकु विधानसभा होने पर जेडी एस

किंगमेकर की भूमिका में रहेगी। 

EX CM BS YADURAPPA

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की घोषित संपत्ति अरबों में है। 

चिकपेट से निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती साजिया तरुन्नम सबसे अमीर

1758 करोड़ की मालकिन हैं और  उनके पति केजी एफ बाबू कांग्रेस में हैं। 

CM BASAVRAJ BOMAI

बीजेपी ने 74 नए चेहरों को मैदान में उतारा है सो बड़ी संख्या में बीजेपी से नेता छोड़कर

कांग्रेस में चले गए हैं।

बीजेपी के पूर्व मुख्य मंत्री जगदीश शेट्टार और अन्य मंत्रियों और नेताओं के दल बदल ने

बीजेपी को मुश्किल में डाल रखा है।

बीजेपी की डोर 80 वर्षीय  पूर्व मुख़्यमंत्री बी इस यदुरप्पा  और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में है। 

SIDDARAMAIHA CONGRESS

 

एंटी इंकम्बेंसी और भ्रष्टाचार, येदुरप्पा को हटाने और कांग्रेस की मजबूत पकड़ के चलते

चुनाव बीजेपी के लिए महाभारत साबित हो रहा है। 

कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़से के गृह राज्य में सरकार बनाने को आश्वस्त है। 

कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री सिद्दारमैया अपना आखिरी चुनाव कहकर

वरुणा विधानसभा से  किस्मत आजमा रहें हैं। 

 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार कनकपुरा से मैदान में हैं।  डी के शिवकुमार ने 1358 करोड़ की

संपत्ति घोषित की है।  सी बी आई और इ डी के मुकदमे भी झेल रहें हैं। 

बीजेपी के स्माल स्केल इंडस्ट्री मिनिस्टर एम् टी बी नागराज ने 1614 करोड़ की परिसंपत्तियां बताई हैं।

ये होसकोटे से प्रत्याशी  है।

जेडी एस की टूट के बाद 16 विधायकों ने बीजेपी की सरकार बनाने में भूमिका निभाई थी। 

इस बार चुनाव में आप , बीएसपी और कई क्षेत्रीय दल मैदान में उतरें हैं। 

 

उम्मीदवारों की औसत सम्पति 34 करोड़ से ज्यादा दर्ज हो रही है – इस मायने में कर्नाटक विधानसभा

चुनाव में देश के सबसे अमीर लोग भाग्य आजमा रहें हैं। 

D K SHIVKUMAR STATE PRESIDENT

 

कांग्रेस कर्नाटक अस्मिता के लिए नंदिनी और अमूल ब्रांड से लेकर , ओल्ड पेंशन स्कीम , महंगाई ,

महिला वोटरों के लिए मासिक भत्ता , बेरोजगारों को डिग्री और डिप्लोमा पर भत्ता , 200 यूनिट बिजली फ्री

जैसे लोकलुभावन वादे कर रही है। 

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के गृह राज्य में बीजेपी नेताओं का दल बदल

और असंतोष हिमाचल जैसे हालात बना रहा है।

  • भूपत सिंह बिष्ट

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!