ज्यादा ब्याज का लालच देने वाली फर्म की तीन महिला डायरेक्टर जेल में !
चैन्नई की एक वित्त कंपनी ने 430 नियोजकों को लालच देकर 27 करोड़ से ज्यादा डकार लिए ।
ज्यादा ब्याज का लालच देने वाली फर्म की तीन महिला डायरेक्टर जेल में !
चैन्नई की एक वित्त कंपनी ने 430 नियोजकों को लालच देकर 27 करोड़ से ज्यादा डकार लिए ।
चैन्नई सीआईडी की आर्थिक विंग ने एक वित्त कंपनी की तीन महिला डायरेक्टरों को
गिरफ्तार कर लिया।
परस्पर सहाय निधि नाम की नान बैंकिंग वित्तिय कंपनी ने अपने निवेशकों के साथ ठगी की है।
इस कंपनी ने आम निवेशकों को 10.8 प्रतिशत ब्याज पर जमा लेने का झांसा दिया।
इस कंपनी ने ब्याज तो क्या निवेशकों का मूलधन भी डकार लिया है।
पौंजी स्कीम चलाने वाली इस कंपनी के प्रबंध निदेशक और अन्य निदेशकों के खिलाफ
सीआईडी की फाइनेंस विंग ने तेजी से कार्रवाई की है।
ई वसंती, के राजम और ई शक्ति ऐश्वर्य को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
बताया गया है – इन महिला निदेशकों ने 430 निवेशकों के लगभग 27 करोड़ 63 लाख
रूपयों का घोटाला किया है।
पदचिह्न टाइम्स।