आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारविविध

शाहनवाज हुसैन बीजेपी नेता के खिलाफ रेप केस में सुनवायी जारी रहेगी !

एसीएमएम राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया।

शाहनवाज हुसैन बीजेपी नेता के खिलाफ रेप केस में सुनवायी जारी रहेगी !
एसीएमएम राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया।

बीजेपी के वरिष्ठ मुस्लिम चेहरे शाहनवाज हुसैन को राहत

नहीं मिली है।
अब रेप आरोप के मामले में शाहनवाज हुसैन को 20 अक्टूबर को

हाजिर होना है।
दिल्ली पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में दावा किया कि शाहनवाज हुसैन पर

कोई मामला नहीं बनता है।


अतिरिक्त चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वैभव मेहता की कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट को

अस्वीकार कर दिया।
कोर्ट का मानना है कि अभियुक्त पर रेप की धारा 376, जहरीला पदार्थ देकर नुक्सान – 328

और बधक बनाने की धारा 506 में मामला दर्ज है।
इन संगीन धाराओं पर पुलिस नहीं, अपितु कोर्ट निर्णय लेने में सक्षम है।
अब मामले की अगली तारीख 20 अक्टूबर तय हुई है।

पीड़िता के आरोप हैं – अभियुक्त प्रभावशाली नेता है और अपनी पहुंच से

मामले को प्रभावित कर रहा है।
उच्च अदालतों के हस्तक्षेप से अर्से बाद एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस शुरू से निगेटिव एप्रोच लेकर चल रही है।
अभियुक्त ने एक मामले के समाधान के लिए उसे अप्रैल 2018 में छतरपुर के

फार्म हाउस में बुलाया। नशा खिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाने

का भी आरोप लगाया है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!