मानिला चिकित्सा शिविर में बुजुर्गों के चेहरे में फिर छाई मुस्कान !
मानिला मंदिर में खेमानंद बलोदी मेमोरियल चेरिटेबल सोसाइटी दिल्ली ने इस साल भी अपनी सेवायें दी।
मानिला चिकित्सा शिविर में बुजुर्गों के चेहरे में फिर छाई मुस्कान !
मानिला मंदिर में खेमानंद बलोदी मेमोरियल चेरिटेबल सोसाइटी दिल्ली ने इस साल भी अपनी सेवायें दी।
समाजसेवी स्वर्गीय खेमानंद बलोदी जी की स्मृति में हर साल मानिला मंदिर परिसर में
निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित किया जाता है।
अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुँचाने के लिए शनिवार को बाजखेत
और रविवार को मानिला मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप आयोजित हुआ और इस में
स्थानीय सात सौ लोगों को हेल्थ जानकारी और राहत दी गई।
श्री खेमानंद बलोदी मेमोरियल चेरिटेबल सोसाइटी द्वारा 29 अक्टूबर को एक दिन के
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तल्ला मानिला मन्दिर परिसर में किया गया।
इस शिविर मे दिल्ली के अनुभवी चिकित्सको ने स्थानीय लोगों को अपनी निशुल्क
सहायता प्रदान की है।
पहले दिन शनिवार को ट्रस्ट ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बाजखेत में
मथुरा दत्त बलोदी जी के निवास में भी किया।
बाजखेत चिकित्सा शिविर का लाभ लगभग 300 मरीजो ने उठाया।
एक दिवसीय शिविर में मथुरा दत्त बलोदी जी के साथ कौशियाचौन के ग्राम प्रधान राम सिंह
एवं बवाड़ी किचार के पूर्णा नंद बलोदी ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया।
दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेंद्र कुमार (मेडिसिन), डॉ रायचौधरी (बाल रोग),
डॉ बीनू गुलिया (स्त्री रोग) , डॉ गिरीश भट्ट (दंत रोग) , डॉ दीपांकर पंत (दंत रोग) ,
डॉ गौरव बलोदी (दंत रोग), डॉ संजय मिश्रा (नेत्र रोग) ने मानिला,अल्मोड़ा जनपद में
अपनी सेवायें प्रदान की।
शिविर में काय चिकित्सा ( मेडिसिन), दंत चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा, महिला एवं बाल रोग,
रक्त एवं ब्लड प्रेशर जाँच एवं दवा वितरण की सेवायें उपलब्ध करायी गयी।
मानिला देवी चिकित्सा शिविर में लगभग 400 मरीजों ने लाभ उठाया है।
इस एक दिवसीय शिविर में चिकित्सको के अलावा मन्दिर समिति के अध्यक्ष मनराल जी,
पाण्डे जी एवं ईश्वर पंत जी ने भरपूर सहयोग दिया और स्थानीय निवासियों के लिए
चिकित्सा शिविर आयोजित हो पाया।
विशेषकर हरीश बलोदी (नेत्र रोग), राहुल उपाध्याय, सुनील सरकानिया (रक्त संबंधी रोग)
का सहयोग सरहनीय रहा।
चंद्र शेखर बलोदी ने ट्रस्ट की ओर से सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और
भविष्य में भी यथा संभव सहायता की गुजारिश की है।
पदचिह्न टाइम्स।