कसिगा क्रिकेट ग्राउंड से नए धुरंधर क्रिकेटर भरेंगे अपनी उड़ान !
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी ने कसिगा स्कूल में किया अपनी नई शाखा का शुभारम्भ।
कसिगा क्रिकेट ग्राउंड से नए धुरंधर क्रिकेटर भरेंगे अपनी उड़ान !
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी ने कसिगा स्कूल में किया अपनी नई शाखा का शुभारम्भ।
क्रिकेट दुनिया के नामचीन कोच राज कुमार शर्मा ने अपनी वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी
की नई शाखा का श्रीगणेश कसिगा स्कूल में किया।
उल्लेखनीय है कि देहरादून में खिलाडियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड
कसिगा स्कूल के पास है।
इस ग्राउंड को तैयार कराने में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित कोच राज कुमार शर्मा ने
बड़ी भूमिका निभाई है।
पुरकुल की हरी भरी वादियों में स्थित कसिगा स्कूल में राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट
आयोजित किये जाते हैं।
भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के कोच रहे राज कुमार शर्मा का दावा है कि
उनकी क्रिकेट एकेडेमी इस शानदार ग्राउंड में क्रिकेट की नई पौध देश को उपलब्ध
कराएगी।
अब उत्तराखंड के 10 से 18 साल के होनहार खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने
के लिए बाहर नहीं जाना होगा।
कसिगा स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में चार दिन स्कूल के बच्चों को और अन्य तीन दिन
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एकेडेमी से जुड़े बच्चों को प्रशिक्षण दिया जान है।
हर कोच अपने नेट में तीस बच्चों का क्रिकेट स्किल निखारेंगे। लड़कियों और लड़कों
को सुबह व शाम फिटनेस सत्र में भाग लेना जरुरी है।
कोच राज कुमार शर्मा ने होनहार लड़कियों और लड़कों के लिए वार्षिक पाठ्यक्रम
तैयार कराया है। हर खिलाड़ी की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिभा विकास होना है।
कसिगा क्रिकेट पीच पर उत्तराखंड क्रिकेट से जुड़े बच्चे अपने सपनों की
उड़ान को साकार करेंगे।
इस अवसर पर कसिगा स्कूल के चेयरमैन रमेश बत्ता , डॉ सुरेंद्र सिंह राजपूत ,
श्रीमती अरुंधति शुक्ला , कमल जिंदल आदि बच्चों के बीच मौजूद रहे।
- भूपत सिंह बिष्ट , स्वतंत्र पत्रकार।