बीजेपी ने तीसरी बार हरियाणा चुनाव में फिर कांग्रेस को पटखनी दी !
जुलाना में विनेश फोगाट ने बीजेपी के कैप्टेन योगेश कुमार को 6015 वोट से हराया।
बीजेपी ने तीसरी बार हरियाणा चुनाव में फिर कांग्रेस को पटखनी देकर सरकार बनाने का रास्ता
साफ किया है। 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीट जीतकर परचम लहराया
है।
कांग्रेस जो एग्जिट पोल में सिरमौर बनने का ख्वाब देख रही थी – अब 37 सीटों तक सिमट गई है।
कांग्रेस की विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर 15 राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के कैप्टेन योगेश कुमार को
6015 वोट से हरा दिया।
जुलाना में इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी।
उनके खिलाफ 11 प्रत्याशी 5 अन्य पार्टी और 6 निर्दलीय मैदान में थे।
विनेश फोगाट को 65080 वोट और बीजेपी को 59065 वोट हासिल हुए। पोस्टल वोट में भी
विनेश फोगाट – 589 और बीजेपी – 337 वोट का अंतर रहा है।
हरियाणा विधानसभा की फिरोजपुर झिरका सीट कांग्रेस के मम्मन खान ने 98441 वोट के
अंतर से जीती है।
गढ़ी सांपला सीट पर भूपिंदर सिंह हुड्डा 71465 वोट के अंतर से जीते हैं लेकिन उनका कांग्रेस सरकार
बनाने का सपना परवान नहीं चढ़ पाया।
बीजेपी के मुकेश शर्मा ने गुडगाँव सीट 68045 वोट के अंतर से जीती है। बादशाहपुर सीट पर बीजेपी
के राव नरवीर सिंह 60705 वोट से विजयी रहे। बीजेपी के देवेंद्र छत्र भुजात्रि ने ऊँचा कला सीट पर
मात्र 32 वोट से कांग्रेस के बिजेंद्र सिंह को पराजित किया।
इंडियन नेशनल लोकदल ने 2 सीट डबवाली और रानिया जीती हैं। गन्नौर , हिसार और
बहादुरगढ़ में निर्दलीय विजयी रहें हैं।
बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में 39. 91 फीसदी , 55 लाख 36 हजार 952 वोट हासिल किये हैं।
कांग्रेस को 39.10 फीसदी, यानि 54 लाख 24 हजार 179 मत हासिल हुए हैं। कांग्रेस ने आरोप
लगाया है कि जिन इ वी एम मशीनों में 90 फीसदी बैटरी थी – उन मशीनों में कांग्रेस को हार
मिली है और जिन वोटिंग मशीनों की बैटरी 70 फीसदी शेष थी, वहां कांग्रेस के पक्ष में वोट ज्यादा
पड़ें हैं कांग्रेस चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराने जा रही है।
पदचिह्न टाइम्स