52 बेटियों का सनातन रीति से भव्य कन्यादान !
श्री श्री बाला जी सेवा समिति देहरादून ने फिर निर्धन बेटियों का घर बसाया।
52 बेटियों का सनातन रीति से भव्य कन्यादान !
श्री श्री बाला जी सेवा समिति देहरादून ने फिर निर्धन बेटियों का घर बसाया।
हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून इस वर्ष फिर निर्धन बेटियों के कन्यादान का उत्सव स्थल बना।
श्री श्री बाला जी सेवा समिति देहरादून ने 52 बेटियों के कन्यादान का सामाजिक दायित्व बड़ी धूमधाम से
संपन्न कर साधुवाद कमाया।
विगत शनिवार को कलिका मंदिर से 52 दूल्हे घोड़े पर सवार होकर अपनी बारात लेकर
हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून की और बढ़े। भव्य बारात का नज़ारा डिस्पेंसरी रोड़ ,
दर्शन लाल चौक , घंटाघर , पलटन बाज़ार , धामावाला , सहारनपुर चौक मार्ग पर नागरिकों
को हर्ष मिश्रित आश्चर्य में डालता हुआ उत्सव स्थल हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचा तो
घराती – बाराती बने परिजनों ने गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया।
इसके बाद वैवाहिक रस्में संपन्न की जाने शुरू हुई।
निर्धन बेटियों का घर बसाने के कार्यक्रम 17 दिसम्बर को श्री सुन्दर काण्ड पाठ से आरम्भ
हुआ। 20 दिसम्बर को राजस्थानी नट सम्राट राजेश प्रभाकर मंडलोई मुंबई की टीम द्वारा
नानी बाई रो मायरो – नरसी की संगीतमय कहानी का मंचन किया गया।
रविवार, 22 दिसंबर को मंगल गीत , प्रीति भोज , सात फेरे और विदाई के क्षण विवाह
उत्सव में सामूहिक उल्लास के साक्षी बने।
कन्या दान महोत्सव में सांसद नरेश बंसल , विधायक खजान दास , वैश्य महा सम्मलेन के
अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , राम गोपाल गोयल , नितिन जैन सहित श्री श्री बाला जी सेवा समिति
देहरादून के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
निर्धन परिवार की बेटियों को एक सा समान दान में दिया गया। माँ – पिता अपनी बेटी के
नए जीवन से हर्षित और बेटी की विदाई पर ख़ुशी के आंसू छलकाते नज़र आये।
पदचिह्न टाइम्स।