यूकेडी ने उतारा महापौर प्रत्याशी कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट !
उत्तराखंड और देहरादून के विकास को भूल दिल्ली के दल सिर्फ अपनी तिजौरी भर रहे - आनंद प्रकाश जुयाल।
यूकेडी ने उतारा महापौर प्रत्याशी कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट !
उत्तराखंड और देहरादून के विकास को भूल दिल्ली के दल सिर्फ अपनी तिजौरी भर रहे – आनंद प्रकाश जुयाल।
निवर्तमान केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखण्ड क्रांति दल आनंद प्रकाश जुयाल ने उत्तराखंड की
अस्मिता और विकास के लिए एक जुट होने का आह्वान किया।

UKD LEADER
इंजी0 आनन्द प्रकाश जुयाल ने आगामी नगर निगम चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के महापौर प्रत्याशी
कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट व पार्षद प्रत्याशियों को ” कप-प्लेट” पर अपना अमूल्य मत देने की अपील की है।
जुयाल ने कहा – विगत 22 वर्षों से नगरनिगम देहरादून की सत्ता पर काबिज रहे प्रतिनिधियों ने
जनता की मूलभूत सुविधाओं की घोर उपेक्षा की और सिर्फ अपनी,अपनों की व अपने आकाओं की
सुख – समृद्धि का ही ध्यान रखा।
परिणाम आपके सामने है कि महानगर के किसी भी मुख्य मार्ग, बाजार, गली-मोहल्लों, यहां तक
पौश कालोनियों में भी अपेक्षित मूल-भूत सुविधाओं का अभाव है।
चौराहों पर ट्रैफिक जाम, सड़कों पर गड्ढे, मोहल्लों में जलभराव, पौश कालोनियों में चोरी,
डकैती, बाजारों के बीच शौचालयों व पीने के पानी का अभाव, नालियों में गंदगी व कचरे का ढेर,
आये दिन महिलाओं के प्रति गंभीर अपराध की खबर तो आम बात हो गई है।
इन सबके निदान हेतु हमने सच्चाई, ईमानदारी व कर्मठता के प्रतीक एक पूर्व सैन्य अधिकारी को
महापौर के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है।
हमारी महानगर देहरादून के विकास, स्वच्छता, सुंदरता एवं जनसुविधाओं हमारी प्राथमिकताएं
रहेंगी। आम नागरिक को जल-भराव की परेशानियों से निजात दिलाना। नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से
हर सड़क,गली, चौराहों, बाजारों व मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना,
अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों व व्यापारिक संस्थानों में निशुल्क व सुरक्षित पार्किंग व्यवस्था
सुनिश्चित करायी जायेगी।
पानी,सीवर, बिजली व टेलीफोन आदि की सड़क के नीचे से जाने वाली लाइनों की खुदाई हेतु महानगर के
अंतर्गत कार्यरत निर्माण एजेंसियों से सामंजस्य स्थापित कर समय व मानक सुनिश्चित करना जिससे बार -बार
सड़क को खोदे जाने के कारण आम नागरिक को असुविधा न हो।
जुयाल ने अनुरोध किया है कि उत्तराखण्ड क्रांति के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर विकास और
पहाड़वासियों की आवाज़ को बुलंद करें।
पदचिह्न टाइम्स।