उत्तराँचल प्रेस क्लब में लोहड़ी पर्व की धूम !
प्रेस क्लब , पंजाबी महासभा और तेजस्विनी ने बच्चों के साथ मनाया लोहड़ी उत्सव।

उत्तराँचल प्रेस क्लब में लोहड़ी पर्व की धूम !
प्रेस क्लब , पंजाबी महासभा और तेजस्विनी ने बच्चों के साथ मनाया लोहड़ी उत्सव।
उत्तराँचल प्रेस क्लब देहरादून में आज पंजाब के प्रमुख पर्व लोहड़ी की धूम रही।
तेजस्विनी संस्था की प्रिया गुलाटी और सुलोचना पयाल , संयोजिका प्रेस क्लब सांस्कृतिक समिति
ने कार्यक्रम को परवान चढ़ाया।
नन्ही बालिकाओं ने पूरे जोश व उमंग से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और पत्रकारों के
बीच वाह – वाह बटोरी।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी और महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला ने अपनी
टीम के साथ पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों और मेहमानों का स्वागत किया।
हमेशा की तरह क्लब प्रांगण में नियंत्रित लोहड़ी दहन आयोजन हुआ। मेहमानों के
मध्य प्रसाद वितरण , चाय , पकोड़ी के साथ पूरे समाज के लिए खुशहाली और
शांति का आह्वान किया गया।
पदचिह्न टाइम्स।