
फिर हथकड़ी में बंधे 116 नागरिक अमेरिका से लौटे स्वदेश !
अमेरिका में गैर कानूनी घुसपैठ कराते ट्रैवल एजैंटों ने सबको सांसत में डाला ।
अमेरिका में गैर – कानूनी रास्ते से घुसे हिंदुस्तानियों का 116 नागरिकों का दूसरा बैच
कल अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा है।
अमेरिकी वायुसेना के विमान में इन घुसपैठियों को हथकड़ियों में जकड़कर
वापस भेजा गया।
116 भारतीयों में इस बार सबसे अधिक 65 पंजाब से, 33 हरियाणा से, 08 गुजरात से,
उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा से दो – दो तथा हिमिचल और जम्मू कश्मीर से एक – एक घुसपैठ
करने वाले वापस खदेड़े गए हैं।
हथकड़ियों और बेड़ियों में वापस भेजे जा रहे नागरिकों के समाचार पूरे विश्व में
देश की किरकिरी करा रहे हैं। कबूतरबाजी और डंकी रूट का इस्तेमाल गैर कानूनी ढंग से
ट्रैवल एजैंट कर रहे हैं और सबको सांसत में डाल रखा है।
इस बार हत्या के मामले में वांछित दो अपराधी भी अमेरिका ने भेजे हैं और पंजाब पुलिस ने
2023 के हत्या आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया है।
ट्रंप सरकार द्वारा घुसपैठियों को बेड़ियों में सैनिक जहाज में लौटाने को विपक्ष ने
अमानवीय कहा है और सरकार से मांग की है कि भारत पकड़े गए अपने नागरिकों को
वापस लाने के लिए अपना जहाज भेजे और मानव तस्करी में शामिल ट्रैवल एजैंटों के
खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
पहला बैच 5 फरवरी को भारत लाया गया था और तीसरा दल 16 फरवरी को भारत
पहुंचने वाला है।
पदचिह्न टाइम्स।