दलाई लामा जी अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे !
6 जुलाई को परम पूज्य 14 वें दलाई लामा जी 90 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं।

दलाई लामा जी अपने उत्तराधिकारी की घोषणा करेंगे !
6 जुलाई को परम पूज्य 14 वें दलाई लामा जी 90 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं।
बौद्ध परम्परा के अनुसार परम पूज्य 14 वें दलाई लामा जी अपने अगले
उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं।

परम पूज्य 14 वें दलाई लामा जी का 90 वाँ जन्म उत्सव 6 जुलाई से पूरे विश्व में
धूमधाम से मनाने की तैयारियां चल रही हैं।
केंद्रीय तिब्बतन प्रशासक पी श्रिंग ने एक साक्षात्कार में कहा है कि परम पूज्य दलाई लामा जी
का 90 वाँ जन्म उत्सव पूरे साल भर “करूणा वर्ष” के रूप में मनाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि परम पूज्य 14 वें दलाई लामा जी आगामी 6 जुलाई को
90 वर्ष की शारीरिक आयु पूरी कर रहे हैं।
तिब्बतन परम्परा में धर्म गुरू अपना शरीर त्यागने से पहले अपने उत्तराधिकारी
अवतारी पुरूष की घोषणा कर लेते हैं।
तिब्बत पर शासन कर रही चीन सरकार चाहती है कि सभी नए तिब्बतन धर्म गुरूओं की
घोषणा में उस की सहमति भी जरूर ली जाये।
परम पूज्य 14 वें दलाई लामा जी ने 2011 में अपने राजकीय अधिकार त्याग दिए हैं
और अब परम्परागत अध्यात्मिक सर्वोच्च धार्मिक गुरू के रूप में
मार्ग दर्शन और उपदेश करते हैं।
तिब्बतन समुदाय नित्य उन्हें अपना ईश्वर मानकर पूजा – अर्चना करते हैं।
15 वें परम पूज्य दलाई लामा के अवतार की घोषणा का समय भी जन्मोत्सव के मध्य
माना जा रहा है। संभवता 2011 में दलाई लामा जी ने ऐसी इच्छा व्यक्त की है।
चीन सरकार 15 वें दलाई लामा की घोषणा पर क्या रूख लेगा अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।
– भूपत सिंह बिष्ट।