
कनाडा और भारत के बीच संबंधों की बर्फ पिघलना शुरू !
कनाडा ने क्रिस्टोफर कूटर और भारत ने दिनेश पटनायक को राजदूत घोषित किया।
अर्से बाद भारत और कनाडा के बीच अच्छी खबर आई है और दोनों देशों के बीच राजनयिक
सम्बन्ध सामान्य हो चले हैं।
कनाडा ने अपने वरिष्ठ राजनयिक क्रिस्टोफर कूटर को भारत में अपना हाई कमिश्नर नियुक्त कर
दिया है। कनाडा की विदेश मंत्री श्रीमती अनीता आनंद ने घोषणा की है कि 35 वर्षों का राजनयिक
अनुभव रखने वाले क्रिस्टोफर कूटर को सम्बन्ध सुधारने का दायित्व दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के
संबंधों में जून 2023 से संबंधों में इतनी खट्टास आ गई और दोनों देशों ने अपने राजदूत वापस बुला
लिए थे। इस कारण मैत्री , व्यापारिक और आवागमन में शिथिलता देखी गई।
भारत ने 1990 बैच के विदेश सेवा अधिकारी दिनेश पटनायक को कनाडा में नियुक्त किया है।
श्री पटनायक अभी स्पेन में भारत के राजदूत हैं और यूरोपियन देशों के विशेषज्ञ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रयासों को सफलता हाथ लगी है। अब
दोनों देशों के बीच फिर से सहयोग और मैत्री के नए आयाम जुड़ेंगे। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो
के दौर में संबंधों में बाधा आई और लिबरल पार्टी के नए प्रधानमंत्री करने वोन ने मई 2025 से एक बार फिर
भारत के साथ सामान्य संबंधों के लिए पेशकश की और अब हालात सामान्य हो चले हैं।
पदचिह्न टाइम्स