श्री रामजन्मभूमि तीर्थ परिसर के सप्त मंडपम में महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज सुशोभित।
विजय दशमी पर्व पर श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्रांगण में करोड़ों अनुयायियों को सौगात मिली

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ परिसर के सप्त मंडपम में महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज सुशोभित।
विजय दशमी पर्व पर श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्रांगण में सनातन संस्कृति का संवर्धन करते महापुरुषों को स्थान मिला।

अयोध्या श्री रामजन्मभूमि तीर्थ परिसर से एक और सुखद समाचार प्रसारित हो रहा है – भारतीय समाज के अग्रणीय पथ प्रदर्शक
महापुरुषों को श्री राम तीर्थ क्षेत्र में सुशोभित करने का क्रम जारी है।
श्री चम्पत राय जी ने जानकारी साँझा की है कि महर्षि वाल्मीकि और निषाद राज की सुन्दर मूर्तियां श्री रामजन्मभूमि तीर्थ परिसर
के सप्त मंडपम में स्थापित कर ली गई हैं।

भगवान श्री राम का जीवन परिचय लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि और वनवास काल में श्री राम का सहयोग करने वाले आराधक निषाद राज के करोड़ों अनुयायी अब तीर्थ क्षेत्र में आनंद और उल्लाहस से भी अभिभूत हैं।
पदचिह्न टाइम्स।