आधी दुनिया/ महिला विमर्शराजनीतिविविध

गढ़वाल लोकसभा सीट – 14 लाख वोटरों को 5 जनपद में साधने की कवायद शुरू !

ऋषिकेश, कोटद्वार व रामनगर, नैनीताल मैदान से केदारनाथ -बदरीनाथ ओर तिब्बत सीमा तक विकट मार्ग में फैले वोटर और गाड - गधेरों की राजनीति।

गढ़वाल लोकसभा सीट – 14 लाख वोटरों को 5 जनपद में साधने की कवायद शुरू !

ऋषिकेश, कोटद्वार व रामनगर, नैनीताल मैदान से केदारनाथ -बदरीनाथ ओर तिब्बत सीमा तक विकट मार्ग में फैले वोटर और गाड – गधेरों की राजनीति।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर अगले साल अप्रेल – मई तक आम चुनाव होने हैं।

प्रत्येक लोकसभा सीट में 14 विधानसभायें शामिल हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पांच जनपदों में मैदान से दुर्गम पहाड़ तक फैलाव लिए है।

नैनीताल जनपद की रामनगर विधानसभा को गढ़वाल लोकसभा से जोड़ने के बाद चुनावी राजनीति में पार्टी और प्रत्याशी के लिए बहुआयामी स्वीकार्यता पहली जरूरत है।

14 लाख वोटरों का गणित पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली जनपदों की 11 विधानसभा, टिहरी की दो – नरेंद्रनगर व

देवप्रयाग तथा नैनीताल जनपद की एक रामनगर विधानसभा सीट तक फैला हुआ है।

ऋषिकेश – मुनीकीरेती, कोटद्वार और रामनगर के मैदान से लेकर दुर्गम पहाड़ तक बोली – भाषा, मुद्दे और

राजनीति गाड – गधेरों के साथ निरंतर बदलाव लिए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत इस चुनौती को सहजता से निभा रहे हैं।

सांसद तीरथ के साथ एक दिन के दौरे में स्पष्ट हो गया – वे निरंतर पार्टी और वोटरों के बीच सक्रिय हैं।

रामनगर विधानसभा में नवनिर्वाचित तीनों मडलों के पदाधिकारियों के बीच विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ

बैठकों का दौर रहा हो या सीधे अधिकारियों से केंद्र और अपनी योजनाओं की प्रगति बैठक सांसद तीरथ

का होमवर्क और पकड़ गहरी दिखी।

केंद्र के आदेश पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के संसदीय अभिभाषण और केंद्रीय बजट की विशेषताओं

को बूथ लेवल तक ले जाने में सार्वजनिक सभा का दौर रामनगर में भी आयोजित हुआ।

मुख्यमंत्री के रूप में कार्बेट पार्क में महिला गाईड और जिप्सी ड्राइवर की तैनाती में पहल आधी आबादी के लिए

नई उड़ान साबित हुई है।

पर्यटन उद्योग में भी महिलाओं को नई हिस्सेदारी दिलाने में सांसद तीरथ रावत के प्रयास जारी हैं।

मीडिया के हवाई मुद्दों अगला प्रत्याशी कौन या देर सबेर आगमन पर सांसद तीरथ रावत सहजता से स्मरण करा

देते हैं – पिछले साल विधानसभा चुनाव से लेकर कोरोना काल में सांसद व मुख्यमंत्री के रूप हास्पीटल – हास्पीटल

व्यवस्था और प्रोत्साहन के लिए पूरे प्रदेश में सक्रिय रहे हैं।

बीजेपी की कार्य योजना को अपने संसदीय क्षेत्र में सोशल मीडिया शक्ति स्थलों और बूथों की टोली तक ले जा रहे हैं।

अपने पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ फोटो और संपर्क की होड़ कार्यकर्ताओं और आम जन में देखते बनती है।

बीजेपी के नए पदाधिकारी तीन दशक से संघ और पार्टी के लिए समर्पित तीरथ के साथ बहुत ही सहजता अनुभव करते हैं।

विद्यार्थी परिषद से शुरू हुई तीरथ की राजनीति, भारतीय युवा मोर्चो में राष्ट्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य,

उत्तराखंड सरकार में मंत्री, प्रदेश बीजेपी में महामंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, बीजेपी में राष्ट्रीय मंत्री,

हिमाचल लोकसभा चुनाव के प्रभारी, गढ़वाल सांसद से लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री तक का सफर तय कर चुकी है।

तीरथ की सहज, सरल, सौम्य व मृदुभाषी लोकप्रिय सांसद की छवि बीजेपी को अग्रणी बनाये हुए है।
— भूपत सिंह बिष्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!