आधी दुनिया/ महिला विमर्शखबरसारराजनीति

दिल्ली शराब घोटाला आप सांसद संजय सिंह को जमानत मिली !

2 करोड़ घूस मामले में पिछले छह माह से आम आदमी पार्टी सांसद ईडी की कैद में रहे।

दिल्ली शराब घोटाला आप सांसद संजय सिंह को जमानत मिली !
2 करोड़ घूस मामले में पिछले छह माह से आम आदमी पार्टी सांसद ईडी की कैद में रहे।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले मामले

में सुप्रीम कोर्ट से आज बेल मिल गई।

आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली शराब घोटाले मामले में ये संजीवनी है और

बीजेपी के लिए चुनावी प्रचार में तरकश का एक तीर कम हुआ है।

तीन सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट की बैंच ने आज प्रवर्तन निदेशालय को

बैकफुट पर ला दिया।

ईडी से पूछा गया – आरोपी सांसद संजय सिंह के खिलाफ बयानों के

अलावा पुख्ता सबूत कहाँ है ?
मुख्य साजिश कर्ता और दिल्ली शराब घोटाले में 2 करोड़ घूस के

आरोपी से पिछले छह माह में बरामद राशि कहाँ है ?

कोई पैसा रिकवर हुआ ? कोई पैसा अटैच किया गया है ?

मनी ट्रेल कहाँ है – बिना पैसे के मनी लांड्रिंग – धन शोधन का

अपराध कैसे बन गया ?

सुप्रीम कोर्ट के सवालों पर ईडी – एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने आप सांसद संजय सिंह

को बेल देने का विरोध नहीं किया।

एक दशक में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी को

सुप्रीम कोर्ट से भारी राहत मिली है।
बड़े नेता खासकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

और मंत्री सत्येंद्र जैन को भी बेल मिलने की संभावनायें बन गई है।

ARVIND KEJRIWAL

दिल्ली शराब घोटाले में आप नेताओं पर सौ करोड़ मनीलांड्रिंग के आरोप लगे हैं

और कुछ नेता दो साल से मुकदमा शुरू होने की प्रतीक्षा में है।

आप नेताओं का आरोप है – प्रवर्तन निदेशालय मनी ट्रेल को साबित करने की

जगह बयानों के आधार पर नेताओं की बेल का विरोध करता है।
बीजेपी इस मामले का अपने चुनावी प्रचार में बेजा इस्तेमाल कर रही है।
पदचिह्न टाइम्स।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!