उत्तराखंड में एक लाख नौकरी और 5 हजार प्रतिमाह भत्ता — केजरीवाल।
कर्नल अजय कोठियाल के साथ युवाओं का भविष्य संवारना है।
पदचिह्न टाइम्स।
उत्तराखंड की दुर्दशा को 21 माह में ठीक करेंगे, पहले छह माह में एक लाख नौकरी देंगे या प्रति परिवार एक युवा बेरोजगार सदस्य को पांच हजार प्रतिमाह भत्ता दिया जायेगा – अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड चुनाव के लिए अपना चुनावी पिटारा खोल दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने पिछले 21 सालों की दुर्दशा के लिए बीजेपी – कांग्रेस सरकारों को दोषी बताया है।
उत्तराखंड हलद्वानी में तीसरी रैली के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी सरकार की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए – अगर बीजेपी को फिर चुनोगे तो हर माह नया मुख्यमंत्री मिलेगा और आप पार्टी को चुनोगे तो छह माह में एक लाख युवाओं के लिए रोजगार सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में निर्मित करेंगे।
80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता देनी होगी। दिल्ली राज्य के समान नौकरी का पोर्टल बनाकर कंपनी और बेरोजगार का डाटा एक जगह उपलब्ध रहेगा। दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान दस लाख नौकरियां इस पोर्टल पर सृजित हुई हैं।
उत्तराखंड में स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क, खेती, रोजगार, किसानों को बिजली सब उत्तराखंडवासियों के साथ मिलकर सुधारने हैं।
300 यूनिट मुफ्त और 24 घंटे बिजली की सप्लाई के लिए हमने होमवर्क किया हुआ है। दिल्ली में 73 प्रतिशत लोग इस सुविधा का लाभ पा रहे हैं।
दूसरी ओर अपनी नाकामी छिपाने में असफल दल मुझे 24 घंटे कोसते रहते हैं। कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री बताते हुए केजरीवाल ने कहा – कर्नल कोठियाल राजनीति में आने से पहले दस हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ चुके हैं और युवा प्रतिभा विकास में सक्रिय रहते हैं।
पदचिह्न टाइम्स।