संसद समाचार – आंगनबाड़ी वर्करो को 600 करोड़ के स्मार्ट फोन 204 करोड़ का रिचार्ज और रखरखाव !
बच्चों व गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से बचाने के लिए मोदी सरकार की मुहिम चल रही है।

संसद समाचार – आंगनबाड़ी वर्करो को 600 करोड़ के स्मार्ट फोन 204 करोड़ का रिचार्ज और रखरखाव !
बच्चों व गर्भवती महिलाओं को एनीमिया से बचाने के लिए मोदी सरकार की मुहिम चल रही है।
संसद में स्मृति इरानी महिला व बाल कल्याण मंत्री ने बताया – उन की सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण ट्रेकर अभियान चला रही है।
प्राइवेसी कारणों से पोषण डाटा को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
संसदीय समिति की आपत्ति है कि बच्चों के पोषण में खर्च के अलावा उन की सेहत की नियमित मोनेटरिंग का डाटा सरकार को पोर्टल पर सार्वजनिक करना है ताकि योजना की उपयोगिता को साबित किया जा सके।
मंत्री ने सवाल के जवाब में बताया – सरकार ने पोषण ट्रेकर पर 1053 करोड़ खर्च किए हैं। 600 करोड़ के स्मार्ट फोन, 203.96 करोड़ रिचार्ज और मैंटिनेंस, 180.68 करोड़ आंगनवाड़ी वर्करों को प्रोत्साहन राशि और 68 करोड़ ट्रेनिंग में खर्च किए गए हैं।
12.3 लाख आंगनवाड़ी केँद्रों में पोषण अभियान चलाया जा रहा है।
6 माह से 6 साल के बच्चों, स्तनपान कराने वाली और गर्भवती महिलाओं में दस लाख का डाटा संकलित किया जा रहा है।
पदचिह्न टाइम्स।