जीना तो है उसी का जिसने ये राज जाना – क्षय रोग के खिलाफ आस की मुहिम !
श्रीमती एवं श्री गौरव खण्डूरी, दीपक जोशी अध्यक्ष कर्मचारी सचिवालय संघ ने पोषाहार उपलब्ध कराया।
जीना तो है उसी का जिसने ये राज जाना – क्षय रोग के खिलाफ आस की मुहिम !
श्रीमती एवं श्री गौरव खण्डूरी, दीपक जोशी अध्यक्ष कर्मचारी सचिवालय संघ ने पोषाहार उपलब्ध कराया।
आज ऋषिकेश में आस संस्था के पोषण आहार वितरण कार्यक्रम में
सी एम एस डॉ चन्दोला ने प्रतिभाग किया।
“नन्दा तू राजी खुशी रेंया एक अभियान टी बी से मुक्ति की ओर ” से पोषाहार वितरण कार्यक्रम में 50 रोगिजन
को पोशाहार उपलब्ध करवाया गया ।
सभी अतिथियों, दानदाताओ का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प पौधे, स्मृति चिह्न स्वरूप भेंट किये गए।
कार्यक्रम में डॉ अभिज्ञान बहुगुणा टी यू ऋषिकेश, गौरव खण्डूरी, श्रीमती खण्डूरी एवं परिवार के अन्य
सदस्यों ने पोषहार वितरण में भागीदारी निभायी।
डॉ अभिज्ञान बहुगुणा ने क्षयरोग संबंधी दवाई से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन आस की सचिव द्वारा किया गया।
अतिथि सम्मान हेतु हिमांशु, सँजोगिता, अमित,अभय द्वारा माल्यर्पण किया गया।
कार्यक्रम में सभी रोगीजन एवं उनके परिजनों ने भाग लिया और आस संस्था के सहयोग की सराहना की।
आस संस्था पिछले आठ सालों से क्षय रोग और पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में सक्रिय है।
— हेमलता बहन ।