फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे उत्तरांचल प्रेस क्लब में सम्मानित !
फिल्मी दुनिया में सही - अपनी उत्तराखंडी संस्कृति से भी हेमंत पांडेय गहरे जुड़े हैं।
फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे उत्तरांचल प्रेस क्लब में सम्मानित !
फिल्मी दुनिया में सही – अपनी उत्तराखंडी संस्कृति से भी हेमंत पांडेय गहरे जुड़े हैं।
हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल से जुड़े अभिनेता हेमंत पांडेय ने
कहा – उत्तराखंड में हिन्दी फिल्मों का निर्माण सुखद बात है।
हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता हेमंत पांडेय के लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब ने
नए साल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने हेमंत पांडेय को शॉल पहनाकर एवं
स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष भट्ट
एवं संप्रेषक मनोज ज्याड़ा ने नव वर्ष पर हेमंत पांडेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर
सबकी ओर से शुभकामनायें दी।
अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा – उत्तराखंड में अपने राज्य के पत्रकारों के बीच
आकर उनको बहुत अपनापन लगता है।
उत्तराखंड में हिन्दी फिल्मों की शूटिंग होने से अब विश्व भर में हमारी नैसर्गिक
सुंदरता फैलने लगी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माण के लिए पॉलिसी को
आसान बनाया है। अभिनेता पांडेय ने कहा – वे पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं,
इसलिए चाहते हैं कि राज्य में फिल्म निर्माण उद्योग में श्रीवृद्धी हो।
चर्चित कलाकार हेमंत पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में फिल्म निर्देशक
विक्रम भट्ट के निर्देशन में उनकी हॉरर फिल्म हॉन्टेड-2 आ रही है।
साथ ही उनकी ओटीटी पर वेब सीरीज भी आनी है। हेमंत पांडे दक्षिण की फिल्मों में
भी काम कर चुके है।
फिल्मी नगरी मुंबई जाने के लिए आज नयी पीढ़ी बहुत एडवांस है उनको सब
मालूम है कब क्या करना है।
फिर भी उभरते कलाकारों को ठगों से सावधान रहने की जरूरत है।
हर जगह ऐसे शातिर लोग काफी सक्रिय हैं। आज उत्तराखंड अपने स्वर्णिम दौर में है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा ने कहा अभिनेता हेमंत पांडेय पत्रकारिता में
उत्तर उजाला से जुड़े रहे हैं – यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी ने किया।
इस कार्यक्रम के उपरांत उत्तरांचल प्रेस क्लब में नये वर्ष के उपलक्ष्य में सहभोज में भी
सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पदचिह्न टाइम्स।