
अभिषेक मनु सिंघवी अब तेलांगना से राज्यसभा सदस्य बनेंगे !
राज्यसभा की 12 सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होना है और बीआरएस के एमपी ने सीट छोड़ी।
सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी फिर से राज्यसभा
सदस्य निर्वाचित होने जा रहे हैं।
इस बार सुदूर दक्षिण भारत के तेलांगना प्रांत से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
राज्यसभा सदस्य डा के केशवा राव ने बीआरएस पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है।
इस प्रकार कांग्रेस ने उड़ीसा में अपने एमपी के दलबदल की भरपायी कर ली है।
3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव में अभिषेक मनु सिंघवी का निर्विरोध
निर्वाचित होना तय है क्योंकि विपक्षी बीआरएस और बीजेपी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है।
पिछली बार फरवरी माह में अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस ने हिमाचल से प्रत्याशी बनाया
था लेकिन कांग्रेस के 6 विधायकों ने दलबदल कर उन्हें पराजित करा दिया
और बीजेपी ने सीट जीत ली।
बागी विधायक उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर 4 हार गए और सिर्फ 2 विधायक
ही अपनी सीट बचा पाये थे।
अभिषेक मनु सिंघवी अपनी प्रकांड वकालत से आमआदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा
नेताओं के तारणहार बने हुए हैं।
चर्चा है कि आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली से राज्यसभा में भेजना चाहती थी लेकिन
उन की महिला एमपी ने त्यागपत्र देने से इंकार कर दिया और पार्टी का झगड़ा
जगजाहिर हो गया।
— भूपत सिंह बिष्ट