कृषि – उद्यान में उत्पादन बढ़े, प्रोसेशिंग यूनिट स्वरोजगार के लिए जरुरी — मुख्यमंत्री धामी।
सुगंधी पौधे, जड़ी बूटी, फल व सब्जियां आर्थिक आधार !
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कृषि एवं उद्यान आदि विभागों की समीक्षा करते जोर दिया कि कृषि एवं औद्यानिकी की योजनाओं से स्वरोजगार को बढ़ावा एवं पलायन रोकने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा – परम्परागत उत्पादों के साथ फल एवं सब्जी उत्पादन पर विशेष ध्यान देने और प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना भी की जाए ।
कृषि व उद्यान उत्पादों की मार्केटिंग के लिए ठोस और प्रभावी कार्य योजना अविलम्ब तैयार की जाए।
परम्परागत कृषि विकास योजना, लघु कृषक समूह प्रमाणीकरण के कलस्टर तैयार करने में भारत सरकार से पुनः अनुरोध किया जाए।
मुख्यमंत्री ने चार जनपदों में मधु ग्राम योजना बनाने व टूरिज्म को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज एवं खाद आसानी से उपलब्ध रहें तथा मौसमानुकूल नर्सरी विकसित करने के निर्देश दिए।
सुगंधी पौधौं के एरोमा पार्क के विकास में तेजी, जड़ी-बूटी एवं हर्बल उत्पादन को स्वरोजगार से जोड़ने की कार्य योजना बड़े बनाने पर बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए।
पदचिह्न टाइम्स।