महंत नरेंद्र गिरी की मौत केंद्र सरकार ने अब सीबीआई को सौंपा मामला।
सीबीआई की टीम पहुंची प्रयागराज, आत्महत्या के लिए उकसाने की है एफआईआर।

महंत नरेंद्र गिरी की मौत केंद्र सरकार ने अब सीबीआई को सौंपा मामला।
सीबीआई की टीम पहुंची प्रयागराज, आत्महत्या के लिए उकसाने की है एफआईआर।
स्वर्गवासी महंत नरेंद्र गिरी की रहस्यमयी मौत की जांच केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। प्रयागराज पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला शिष्य आनंद गिरी के नाम पर दर्ज कर लिया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और बाघंबरी मठ के स्वर्गीय महंत नरेंद्र गिरी की अकस्मात मौत और आत्महत्या की चिठ्ठी को हर तरफ संशय की दृष्टि से देखा जा रहा है और कई कोणों में एक संपत्ति खुर्दबुर्द करने की चर्चा भी आम चल रही है।
प्रयागराज के प्राचीन बड़े हनुमान जी मंदिर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था। जहां बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरी मृत पाए गए थे और एसआईटी ने पूछताछ के लिए आनंद गिरी को हरिद्वार से हिरासत में प्रयागराज लेकर आई है।
उधर आनंद गिरी ने अपने गुरू महंत नरेंद्र गिरी की मौत के लिए करोड़ो की संपत्ति बना चुके मठ से जुड़े लोगों को दोषी बताया है।
आनंद गिरी ने सोशल मीडिया पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और गुरू पर अनेक दोषोरोपण किए थे और गुरू ने मठ से बाहर कर दिया था।
सार्वजनिक माफी मांगने के बाद हाइप्रोफाइल आनंद गिरी को फिर से हरिद्वार मठ में प्रवेश की अनुमति स्वर्गीय महंत नरेंद्र गिरि ने दे दी थी और उस के बाद अचानक यह रहस्यमय हादसा हुआ है।
पदचिह्न टाइम्स।