अग्निपथ योजना के तहद अग्निवीरों के रिक्रूटमेंट तारीख घोषित !
तीनों सेनाओं ने साउथ ब्लाक में प्रेस वार्ता में बताया - नेवी में 600 महिला अग्निवीर भर्ती की जायेंगी।
अग्निपथ योजना के तहद अग्निवीरों के रिक्रूटमेंट तारीख घोषित !
तीनों सेनाओं ने साउथ ब्लाक में प्रेस वार्ता में बताया – नेवी में 600 महिला अग्निवीर भर्ती की जायेंगी।
भले ही अल्पकालीन सेवा के लिए बनायी गई अग्निपथ योजना के तहद अग्निवीर रिक्रूटमेंट का विरोध हर ओर बढ़ा है लेकिन तीनों सेनाओं ने अपना भर्ती कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
नेवी ने घोषणा की है – 600 महिला अग्निवीरों के चयन की आन लाइन प्रक्रिया 24 जून से आरंभ होगी।
अग्निवीर अभ्यर्थियों को लिखित अंडरटेकिंग देनी है कि वे कभी आगजनी और तोड़फोड़ की गतिविधियों में शामिल नहीं रहे हैं।
24 जुलाई से अग्निवीरों की परीक्षायें आरंभ हो जायेंगी तथा 30 दिसंबर से अग्निपथ योजना के चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा।
बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है – चार साल की सेवा बहुत कम है और देश का काफी धन व समय अग्निवीरों को तैयार करने में जाया होने वाला है।
बेहतर है – अग्निवीरों का सेवाकाल और सुविधायें बढ़ाकर भारतीय युवाओं का और बेहतर इस्तेमाल किया जाए।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अग्निवीरों का कार्यकार 15 साल करने की पक्षधर है।
बीजेपी के मुख्यमंत्री आश्वासन दे रहे हैं कि चार साल बाद रिटायर होने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को पुलिस व पैरा मिलेट्री फोर्स में आरक्षण रहेगा।
विपक्ष का कहना है – सरकार पूरी 15 साल की सेवा से रिटायर फौजियों को प्राइवेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर में रोजगार नहीं दिला पायी है सो अग्निवीरों के लिए भी यह जुमला साबित हो सकता है।
नेवी वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी के अनुसार 21 नवंबर तक अग्निवीरों का पहला दल प्रशिक्षण के लिए आईएनएस चिल्का को ज्वाइन कर लेगा।
इस बैच में पुरूष व महिला दोनों शामिल रहेंगे। इस साल 3 हजार अग्निवीर नेवी ज्वाइन करने वाले हैं।
भारतीय सेना 1 जुलाई को नोटिफिकेशन करेगी – अगस्त और नवंबर के मध्य 83 रैली शुरू होंगी।
थल सेना में 40 हजार अग्निवीर शामिल होने हैं – पहले बैच में 25 हजार दिसंबर माह तक और शेष फरवरी 2023 तक चयनित कर लिए जायेंगे।
अग्निवीरों के लिए आयु सीमा17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच रखी गई है।
पहले साल अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गई है ताकि दो साल से कोरोना महामारी के बीच सेना में भर्ती न हो पाये युवाओं को विशेष अवसर मिल सके।
पदचिह्न टाइम्स।