माँ अमृतमाई मठ ने खोला दिल्ली – एनसीआर में आधुनिक अम्मा अमृता हास्पीटल !
14 मंजिल हास्पीटल की छत में हैलीपैड, 130 एकड़ में फैला फरीदाबाद अमृता हास्पीटल अब सबसे विशाल।
माँ अमृतमाई मठ ने खोला दिल्ली – एनसीआर में आधुनिक अम्मा अमृता हास्पीटल !
14 मंजिल हास्पीटल की छत में हैलीपैड, 130 एकड़ में फैला फरीदाबाद अमृता हास्पीटल अब सबसे विशाल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद सेक्टर 88 में दिल्ली एनसीआर के सबसे विशाल व आधुनिक अमृता हास्पीटल का लोकार्पण किया।
अम्मा अमृता हास्पीटल फरीदाबाद को मरीज के लिए विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधा वाले वार्ड, रिसर्च लैब और ओपीडी सुविधाओं को श्रेष्ठ बताया गया है।
हास्पीटल को बनने में छह साल लगे हैं और उत्तर भारत में अत्याधुनिक अमृता हास्पीटल में 2600 बैड और 81 सुपर स्पेशियलिटी सुविधायें उपलब्ध हैं।
14 मंजिले विशालकाय भवन की सात मंजिलों में आधुनिक लैब सज्जित हैं।
हास्पीटल की छत पर एयर एंबुलैंस हैलिपैड गंभीर मरीजों को आपात राहत के लिए निर्मित है।
इस प्राइवेट हास्पीटल में एक मेडिकल कालेज भी खुल रहा है।
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ गणमान्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे।
पदचिह्न टाइम्स।