सोनिया गांधी और उस के बच्चों से खफा – अमरिंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब !
कांग्रेस से सत्ता छीनने के लिए बना ली अब पंजाब लोक कांग्रेस।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंद्र सिंह का दर्द फिर छलक आया है – कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा लिखते हुए छिपा नहीं पाए कि उन के साथ सोनिया गांधी और उस के बच्चों राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया।
कैप्टन अमरिंद्र सिंह और नवजोत सिंह सिधू की अदावत जग जाहिर रही है। कैप्टन ने उन्हें अपनी कैबिनेट से बाहर किया तो सिधू ने पंजाब कांग्रेस बनते ही कैप्टन को कैबिनेट सहित सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में खुलासा किया कि मैं 67 साल से स्वर्गीय राजीव गांधी के निकट रहा हूं और उन के बच्चों को अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार करता हूं लेकिन कुछ महीनों में आप लोगों ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
कैप्टन को यह भी नाराजगी है कि सिधू के संबंध पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल बाजवा से दोस्ताना संबंध हैं।
उधर सिधू ग्रुप कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र को लेकर सोशल मीडिया में चुस्कियां भरता रहा है।
बहरहाल कैप्टन ने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग नें पंजाब लोक कांग्रेस का नाम मंजूर कर लिया है और उनकी पार्टी पंजाब विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पदचिह्न टाइम्स।